...

3 views

सिरोही में मेट्रो 😂🤟
*सिरोही जिले के वासियों के लिए बडी खुश खबरी ।* *सिरोही वासियो को पहले एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए ऑटो, रिक्सा टैक्सी या बस को तलाशना पड़ता था. .*
*लेकिन अब नही तलाशना पङेगा क्यूंकि...*

*जल्द बनने वाला है मेट्रो स्टेशन... जिससे आना जाना होगा आसान ...*

*कल सिरोही मे हुयी मीटिंग मे लिया गया निर्णय कि अब सिरोही जिले मे बनेगा मेट्रो स्टेशन जिसके लिए सरकार ने 193 हजार करोङ रुपये देने की घोषणा की है, कार्य जल्द शुरु होने कि सम्भावना है।*
*मेट्रो के लिए जमीन चिन्हित की गई है।*

*आने जाने के लिए 4 मेट्रो ट्रेक बनेगी जिसमे*
*(1) सिरोही से आबू रोड की तरफ का पूरा एरिया ,*
*(2) पिडवारा रेलवे स्टेशन होते हुऐ आबूरोड तक,*
*(3) आबूरोड स्टेशन से रेवदर मन्डार तक*
*(4) मन्डार अनादरा सीरोडी पावापूरी सेहोते हुए शिवंगज तक का रुट फिलहाल तय किया गया है*

*सिरोही के लिए बहुत बङी खुशी कि बात तीन साल के अंदर अंदर काम पूरा हो जायेगा।*

*एक महीने ट्रायल के बाद समय पर सेवा शुरू हो जाएगी।*

*मेट्रो के 10 किलोमीटर के दायरे मे सिग्नल टावर लगवाए जाएंगे। वाईफाई की सुविधा फ्री रहेगी ।*
..
.
.
.
.
.
..
.
.

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
*पूरा पढने के लिए धन्यवाद।🙏🙄🤭🙏*

*😁कुछ नही बन रहा .....😄*

*नाली तो साफ हो नही रही है ।*
*सड़के टूटी हुई है ।😊😊*
*और तो और बिजली भी तो दिन मे सिर्फ तीन या चार घंटे आती है!*
*🔔🔔🔔🔔🔔मेट्रो में घूमेंगे 😂😂😂😂*
*काफी समय से मजाक नही किया था आज मन हल्का हुआ*
🤗🤗😛😛😛😁😁😀