...

24 views

यार तुम समझ नहीं सकते 🥺🥺
यार ज़िंदगी में बहुत कुछ होता है
लेकिन किसीको एक ही बार में तुम समझ नहीं सकते
दिल में क्या दफ़न है किसी के तुम समझ नहीं सकते
मैं हर बार हर वक्त तुझे समझता था लेकिन
ये मैं कोई एहसान नहीं करता ये प्यार है दोस्ती है मेरी जान मेरी
लेकिन अफ़सोस इस बात का हुआ जाना
की तुम मेरे खून के आंसू बहते हुए देख ना सके
तुम्हारी इस हरकत पर दिल जो टूटा वो तो
कुछ नहीं जाना रूह जो ज़ख्मी हुई उसका कोई हाल ही नहीं रहा
तुम जो जानते थे जिसे जाना वो अब जान ही ना रहीं
चलो खैर छोड़ो यार कमी मुजमे ही थी
लेकिन तुम तो मुझे जानते थे क्या वो दोस्ती समझने के लिए कम थी
सुनो मेरे यार एक उसके वाद मेरी ज़िंदगी में
सिर्फ तुम ही थे
वो दोस्ती उस प्यार से क्या कम थी
अब तुम ही बताओ यारो क्या मैं किसी की दोस्ती के काबिल नहीं 🥺🥺🥺💔💔💔🙏🙏🙏
#Mrcb_Vicky
© Vicky_Indorewala