वेद सही या ग़लत?
मैने हाल ही में वेदों को पढ़ना शुरू किया है और जिसकी शुरूवात मैने ऋग्वेद से करी है। वेदों को पढ़ने का मेरा शुरू से ही काफी मन था और इसका सबसे बड़ा कारण है वेदों के बारे में जो हमने सुना है अब तक क्या वो वाकई सही है और क्यों माननीय दयानंद सरस्वती जी ने आजादी से पूर्व हमे वेदों की ओर लौटो का नारा दिया और क्यों उनके विरोधी वेदों को अंधविश्वास और बेकार बताते हैं। हाल ही में मै ऋग्वेद पढ़ रही हूं और इसको अब तक मैने जितना भी पढ़ा है उससे मुझे बस यही बात समझ...