...

8 views

Life is full of Surprises
#शर्त
चंदन को शर्त लगाना और फिर उसे जीतना बहुत पसंद था। हर बात पर शर्त लगाना उसकी आदत में शुमार हो गया था। इसलिए चंदन को लोग शर्तिया चंदन कह कर बुलाते थे। आज फिर उस ने शर्त लगाई थी आनंद से कि वह बड़ी हवेली के बगीचे से दस आम तोड़ के लायेगा।

और देखते ही देखते चंदन बाग में पहुंच गया, जहां आम के अलावा और भी फलों के वृक्ष थे, पर उसे तो सिर्फ आम ही चाहिए थे।

लेकिन एक दम से उसकी नज़र माली और उसके दो कुत्तों पर पढ़ते ही उसके लिए आम तोड़ना एक बड़ी चुनौती बन गया।

अभी वो आम तोड़ने का सोच ही रहा था, की अचानक उसने हवेली के गेट से बड़े मालिक और उनके पोते को आते देखा।

आनंद: चंदन भाग, बड़े मालिक ने देख लिया तो गांव भर से मार पड़ेगी।

चंदन: तू रुक, आम तो आज मैं लेके ही जाऊंगा, चलो मेरे साथ।

चंदन: बड़े मालिक से, मालिक क्या मैं आपके बगीचे से 10 आम ले सकता हूं।

बड़े मालिक: चंदन, आज तूने फिर शर्त लगाई ना, सुना है मेने की शर्त के लिए कई बार तुझे गांव वालो ने तुझे पीटा है। बेटा आम ले जा लेकिन आज एक सिख लेता जा.....

"शर्त तो कैसे भी तू पूरी कर ही लेगा, दोस्तो की बड़ाई भी मिल जायेगी, मगर आज तो सिर्फ शर्तिया चंदन से जाने जाते हो, कल को चंदन चोर के नाम से जाने जाओगे, तब तुम्हे कैसा लगेगा, साथ ही साथ तुम अपने भविष्य को भी जोख़िम में डाल रहे हो" सोचना.....

Never underestimate your inner strength
life is full of surprises. Take it as challenge, accept it and act on it positively

© firkiwali