...

1 views

#experience #care #mother #love #diary
अलसुबह बिस्तर में खांसने पर हमारे मन में पहला ख्याल क्या होना चाहिए ??

.....शायद पानी! 💦

पर नहीं, यहां मेरे मन में आया कि कहीं मम्मी ने सुन लिया तो गया एक और हफ्ता भर पुनः लूखी रोटी संग ! वैसे तो ये सब खाने-खिलाने की बातें ज्यादा मायनें नहीं रखती, पर न जाने क्यूं लूखी रोटी मेरे गले से उतरना बड़ा मुश्किल काम है। बचपन से ही, नानीसा ❣️ ने सब्जी तक में घी डाल-डालकर खिलाया, उसी से संभवतः खाने में घी की आदत थोड़ी अधिक है।

हाल ही में सर्दी,जुकाम, ज्वर से उबरने के बाद अगले लगभग दस दिनों तक बिना घी की रोटी जो खानी पड़ रही थी। इन सबमें अनुभव कहता है, बरसों पुराना घूंटियें(काढ़ा) वाला नुस्खा भी बड़ा काम का है । आज दिन-भर गर्म पानी ही लेती रही, इस डर से कि कहीं सर्दी बढ़ गई तो मेरा खांसना वापिस मुझे घी से ही दूर न कर दें ! ☺️

©Mridula Rajpurohit ✍️
🗓️ 25 October, 2021



© All Rights Reserved