...

9 views

शादी
आज एक सवाल आया की हम शादी क्यों करते है? जब 2 लोगों से पूछा तो एक ने कहा शादी तो करनी पड़ती है क्यों क्योंकि घर वालों ने बोला और खुद की इच्छा भी है, दूसरे ने जवाब दिया की शादी इसलिए करनी पड़ती है क्योंकि सिर्फ औरते ही घर अच्छे से सम्भाल सकती है इसलिए शादी करनी है। 🍁✍️ मैने जब दोनो से कहा की मतलब तुम लोगो को शादी इसलिए करनी है क्योंकि घर पर काम वाली चाहिए तो दोनो स्वीकार नहीं कर रहे थे उनका कहना था ऐसा नि है पर काम तो करना ही पडता है, अब मेरा argue ये नही है की काम करना गलत है। मेरा argue ये की शादी इसलिए मत करिये की घर बसाना है बस या घर सम्भालने वाली चाहिए खुद सोचिये क्यों करना है शादी, जब लगे की अब life बोरिंग है हम अकेले है किसी की जरूरत है ताकि life बाट सके जिसके साथ हम life enjoy kr सके ऐसे इंसान की जरूरत है तब शादी करिये और ऐसे इंसान से करिये जिसके साथ आपको ज़िंदगी काटनी न पडे बल्कि उसके साथ आप लाइफ खुल के जी सको।
शादी का मतलब husband wife नी होता इसका मतलब partner होता मतलब हर चीज मे एक दूसरे की जरूरत जिसदिन ये जरूरत महसूस हो उसदीन शादी करिये।