...

13 views

_what_is_manners_
© luck trivedi
*संस्कार क्या है.....*
🕉️👣🕉️👣🕉️👣🕉️👣🕉️👣
एक राजा के पास सुन्दर घोड़ी थी। कई बार युद्व में इस घोड़ी ने राजा के प्राण बचाये और घोड़ी राजा के लिए पूरी वफादार थीI कुछ दिनों के बाद इस घोड़ी ने एक बच्चे को जन्म दिया, बच्चा काना पैदा हुआ, पर शरीर हष्ट पुष्ट व सुडौल था।

बच्चा बड़ा हुआ, बच्चे ने मां से पूछा: *मां मैं बहुत बलवान हूँ, पर काना हूँ.... यह कैसे हो गया"*

इस पर घोड़ी बोली: *"बेटा जब में गर्भवती थी, तू पेट में था तब राजा ने मेरे ऊपर सवारी करते समय मुझे...