एहसास अपनेपन का - Part 2
एहसास अपनेपन का - Part 2
एहसासों की चादर ओढ़
रोज़ इल्जाम लगाएं है
उसने करीब होकर भी मुझसे
मेरे किस्से सबको सुनाएं है
मुल्जिम कहूं उसे या खुदको
रोज़ अजमाइश करता है
ज़ख्म देते हुए भी मुझको
मुझ पर ही रोज मरता है
दिनों को महीनो में तब्दील करके
सालों के रिश्ते की गवाही देगा
बचपना कहूं या जवानी की मार
मुझे रोज वो एक तबाही देगा
सस्ते में बिकी दुनिया मेरी
रोज़ उसने एक सौदा किया
देके तसल्ली बाहों की अपनी
मेरे दामन को तार तार किया
नाजुक सी जान लूटा कर
दिनों को मैं साल बताऊं
बेदर्द की दवा बन कर
खुद एक बीमारी कहलाऊ
ख़ामोशी की चूनर ओढ़ी
बेजान मोहब्बत का बुरखा पहना
दिन कटे या राते गुजरे
अंधेरे में चल दिल को कहना
तड़पती आहो की बदसूरत तस्वीर
मचलती हसरतो में तरस्ती निगाहों का सहना
कहने को बहुत कुछ है मगर
होश गवाके भी कुछ ना कहना
© firkiwali
एहसासों की चादर ओढ़
रोज़ इल्जाम लगाएं है
उसने करीब होकर भी मुझसे
मेरे किस्से सबको सुनाएं है
मुल्जिम कहूं उसे या खुदको
रोज़ अजमाइश करता है
ज़ख्म देते हुए भी मुझको
मुझ पर ही रोज मरता है
दिनों को महीनो में तब्दील करके
सालों के रिश्ते की गवाही देगा
बचपना कहूं या जवानी की मार
मुझे रोज वो एक तबाही देगा
सस्ते में बिकी दुनिया मेरी
रोज़ उसने एक सौदा किया
देके तसल्ली बाहों की अपनी
मेरे दामन को तार तार किया
नाजुक सी जान लूटा कर
दिनों को मैं साल बताऊं
बेदर्द की दवा बन कर
खुद एक बीमारी कहलाऊ
ख़ामोशी की चूनर ओढ़ी
बेजान मोहब्बत का बुरखा पहना
दिन कटे या राते गुजरे
अंधेरे में चल दिल को कहना
तड़पती आहो की बदसूरत तस्वीर
मचलती हसरतो में तरस्ती निगाहों का सहना
कहने को बहुत कुछ है मगर
होश गवाके भी कुछ ना कहना
© firkiwali