...

16 views

डर लग रहा है यार😂 ( mixture of stories😂)
उफ्फ, बड़ा डर लग रहा है, ये सब कुछ बिना सोचे समझें लिख रहा हु,बिना सोचे समझे मैं काम और बात तो करता ही रहता हु, अभी मुझे डर लग रहा है मतलब वाट लगी पड़ी है , डर तो मुझे किसी चीज का लगता ही नहीं है, क्योंकि मुझे यहीं सिखाया गया है की जो अच्छा लगे वो करना, किसी के दबाव में नहीं आना, खुद मर मिटना पर दबना नहीं,
और सही भी है, एक ही जिंदगी है मस्त जिएंगे लोग बोले तो बोलने दो, मरने से पहले ये रहे की यार जिया मैं दबंग😎।

वरना डरता तो मैं मेरे ........ से भी नहीं 😂
मैने अपने बड़े भाई को इस स्टाइल में कहा तो उन्होंने कहा "लाता की कोनी पड़ के?"😂

वैसे मैंने पड़ी इंग्लिश medium से ही की है , लेकिन 10 वी में हिंदी में 95 मार्क्स आ गए ,मेरे उपर से मैं इंग्लिश मीडियम का छात्र , तो भाई अब तो स्वैग ही अलग है मेरा😎

हिंदी मैने अपनी रुचि से सीखी है, लेकिन मेरी जुबान बड़ी फिसलती है,😁
न्यूजपेपर में मैं पड़ता हु "उत्तराखंड मैं आया भूसलखंड" 😂😂😂

मुझे अपने पिता से बहुत कुछ विरासत में मिला है, लेकिन उनकी तरह मैं अच्छा गा नहीं सकता, मुझे लगता है मैं जब गाता हु तो कवा(kawahh..)
भी...