EGAN SOURCE EP 05
पिछले एपीसोड में हमने देखा था कि Rino भी मास्टर वेन की तरह सफर में जाने की सोच रहा होता है , उसे पता चलता है कि Deus भी इसी शहर के नगरोस श्वांक में ट्रेनिंग ले रहा है ।
एपिसोड 05
Rino के मन में ख्याल आता है कि उसे deus से मिलने के लिए नगरोस श्वांक जाना चाहिए । दूसरी ओर वह सोचता है कि अगर वह मास्टर हुक को अपने साथ चलने के लिए कहेगा तो वह उसे मना कर देंगे । इसलिए rino फैसला लेता है कि वह बिना किसी को बताए deus से मिलने जायेगा । साथ ही मास्टर हुक के पास हाई स्कूल से rino की शिकायते भी जा रही होती है , क्योंकि rino अपनी पढ़ाई में ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा होता । एक दिन मास्टर हुक rino को समझाते हैं कि " तुम्हारे पास सुपर पॉवर्स होने से कुछ नहीं होता , जबतक तुम्हारे पास उसका सही इस्तेमाल नहीं , तुम्हे अपने भविष्य के लिए एक vision रखना चाहिए जो तुम्हे सीखने से मिलेगा । Rino को मास्टर हुक की बात समझ में आती है । वह deus से मिलने का idea कुछ समय के लिए अपने mind से निकाल देता है और अपनी पढ़ाई पर फोकस करता है ।
Rino सोचता है कि उसे हाई स्कूल में दोस्त बनाने चाहिए जो समय आने पर उसकी हेल्प कर सके , ऐसा करके वह तीन चार दोस्त बना लेता है । मैथिव जोकि rino का सबसे पहले दोस्त बनता है । उसे भी एनिमल पावर्स में इंटरेस्ट होता है हालांकि वह उन powers को एक्सेस नहीं करना चाहता , वह तो बस उनके बारे में study करना चाहता है । Rino की दूसरी दोस्त का नाम रोमा होता है जिसके साथ rino की दोस्ती कुछ ऐसे हुई होती है । एक दिन rino मैथीव को मास्टर वेन की कहानी सुना रहा होता है और रोमा को भी कहानियों में दिलचस्पी होती है , क्योंकि वह एक writer बनना चाहती है । और उसे लगता है कि rino की कहानियां उसके लिए एक अच्छी शुरुवात होगी , हालांकि वह उसकी कहानियों पर यकीन नहीं करती । Rino की तीसरी दोस्त का नाम वर्षा होता है जिसकी rino के साथ ज्यादा दोस्ती तो नहीं होती , क्योंकि वह टॉपर स्टूडेंट्स में से एक होती है , रोमा और मैथिव से दोस्ती होने की वजह से उसे rino के साथ भी रहना पड़ता है । वर्षा को rino की बातें बिलकुल अच्छी नहीं लगती , उसे तो अपनी नॉर्मल लाइफ ज्यादा पसंद है ।
Rino को धीरे धीरे हाई स्कूल में मजा आने लगता है । मैथिव रोज उन्हे नए नए एनीमल्स के बारे में इंट्रोड्यूस करता , rino सभी को एनिमल पावर्स के बारे में बताता , रोमा अपनी लिखी कहानियां सुनाती , और वर्षा उफ ! वो लड़की तो बस अपनी पढ़ाई करती रहती । Rino सभी को ऐसे दिखाता जैसे इस दुनिया में एनिमल पॉवर्स ही सबकुछ है , इंसानों को पता...
एपिसोड 05
Rino के मन में ख्याल आता है कि उसे deus से मिलने के लिए नगरोस श्वांक जाना चाहिए । दूसरी ओर वह सोचता है कि अगर वह मास्टर हुक को अपने साथ चलने के लिए कहेगा तो वह उसे मना कर देंगे । इसलिए rino फैसला लेता है कि वह बिना किसी को बताए deus से मिलने जायेगा । साथ ही मास्टर हुक के पास हाई स्कूल से rino की शिकायते भी जा रही होती है , क्योंकि rino अपनी पढ़ाई में ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा होता । एक दिन मास्टर हुक rino को समझाते हैं कि " तुम्हारे पास सुपर पॉवर्स होने से कुछ नहीं होता , जबतक तुम्हारे पास उसका सही इस्तेमाल नहीं , तुम्हे अपने भविष्य के लिए एक vision रखना चाहिए जो तुम्हे सीखने से मिलेगा । Rino को मास्टर हुक की बात समझ में आती है । वह deus से मिलने का idea कुछ समय के लिए अपने mind से निकाल देता है और अपनी पढ़ाई पर फोकस करता है ।
Rino सोचता है कि उसे हाई स्कूल में दोस्त बनाने चाहिए जो समय आने पर उसकी हेल्प कर सके , ऐसा करके वह तीन चार दोस्त बना लेता है । मैथिव जोकि rino का सबसे पहले दोस्त बनता है । उसे भी एनिमल पावर्स में इंटरेस्ट होता है हालांकि वह उन powers को एक्सेस नहीं करना चाहता , वह तो बस उनके बारे में study करना चाहता है । Rino की दूसरी दोस्त का नाम रोमा होता है जिसके साथ rino की दोस्ती कुछ ऐसे हुई होती है । एक दिन rino मैथीव को मास्टर वेन की कहानी सुना रहा होता है और रोमा को भी कहानियों में दिलचस्पी होती है , क्योंकि वह एक writer बनना चाहती है । और उसे लगता है कि rino की कहानियां उसके लिए एक अच्छी शुरुवात होगी , हालांकि वह उसकी कहानियों पर यकीन नहीं करती । Rino की तीसरी दोस्त का नाम वर्षा होता है जिसकी rino के साथ ज्यादा दोस्ती तो नहीं होती , क्योंकि वह टॉपर स्टूडेंट्स में से एक होती है , रोमा और मैथिव से दोस्ती होने की वजह से उसे rino के साथ भी रहना पड़ता है । वर्षा को rino की बातें बिलकुल अच्छी नहीं लगती , उसे तो अपनी नॉर्मल लाइफ ज्यादा पसंद है ।
Rino को धीरे धीरे हाई स्कूल में मजा आने लगता है । मैथिव रोज उन्हे नए नए एनीमल्स के बारे में इंट्रोड्यूस करता , rino सभी को एनिमल पावर्स के बारे में बताता , रोमा अपनी लिखी कहानियां सुनाती , और वर्षा उफ ! वो लड़की तो बस अपनी पढ़ाई करती रहती । Rino सभी को ऐसे दिखाता जैसे इस दुनिया में एनिमल पॉवर्स ही सबकुछ है , इंसानों को पता...