...

7 views

बालिका वधु

पति- वह लोग कल आ रहे हैं, तू रिंकू से कहना की वह कल स्कूल न जाये
पत्नी - अरे कौन आ रहा है?
पति - हमारी रिंकू के देखने लड़के वाले आ रहे हैं हमारी रिंकू भाग्यशाली है की उसके लिए एक अच्छे घर से रिश्ता आ रहा है ।
राज करेगी राज हमारी गुड़िया बेटी।
पत्नी - अरे??? ये क्या बात हुई? अभी हमारी बच्ची केवल 10 साल की है और उसे भले बुरे का उतना ज्ञान भी नहीं है और आप उसकी शादी की सोच रहे हो, आप पागल तो नहीं हो गये?
पति - तू तो 8 साल मे इस घर पे मेरे साथ ब्याह के आई थी क्या तूने भी कुछ सीखा था क्या? वैसे ही वह भी आस्ते आस्ते सब सीख जायेगी। हर लड़की का सपना होता है की उसे अच्छा पति और अच्छा परिवार मिले । हम वही तो दे रहे है अपनी बिटिया को।
पत्नी - हमने जो गलती की क्या वही गलती अपनी बेटी के साथ करें? अभी उसने सपने देखे भी नहीं होंगे की हम अपने सपनों को उसपे लादकर उसके सपनों को दबा दे? उसे थोड़ा समझदार तो होने दीजिए । फिर हम मिलकर फैसला करेंगे न की उसके लिए अच्छा बुरा क्या है। तभी सास की अवाज आती है...तू ज्यादा बकर बकर मत कर और चुपचाप जो हो रहा है होने दे..तू अभी इतनी बड़ी नहीं हुई है की इस घर पे तेरी मनमानी चले।
पत्नी - क्या अपने ही कोख की मोती की भलाई के लिए बोलना भी मनमानी है?
सास- अब तू ज्यादा बोलेगी तो तेरा ही नुकसान होगा, तेरे जिद से कुछ होने वाला भी नहीं है। हम सबने फैसला कर लिया है और वही अटल है।
पति- तू कल मायके चली जाना और बेटी की शादी के बाद ही आना येदी तेरा मन करे तो...
रितीका चुपचाप कमरे मे जाके बैठी बैठी सोचने लगती है। की एक...