...

6 views

आत्म शक्ति
कहानी की शुरुआत होती है
सोनिया से जो की घर संभालती है
रोज पूजा पाठ का नियम था
किसी को भी ध्यान से सुनकर फिर जवाब देती

सोनिया हंसमुख थी
पर अपना दर्द सभी से छुपाती थी
सोनिया अक्सर डायरी लिखती थी

उसके अपनों ने उसकी हिम्मत तोड़ने की कोशिश की

बहुत अलग स्थिति थी
सोनिया को समझ नहीं आ रहा था क्या करे ?

किसके सहारे मजबूत बने समझ नहीं आ रहा था
बच्चों के या पति के सहारे

उसे आभास तो हो जाता गलत सही का पर वो मजबूत नहीं थी इसलिए बीमार हो जाती

क्योंकि उसके उसका अहित चाहते
बीमार होना सामान्य हो सकता

पर सोनिया के लिए नहीं
उसे वो भी महसूस होने लगता जो किसी और को नहीं महसूस हो रहा होता

सोनिया ने खुद को बदलने का ठाना
सास काला जादू करती थी
जिसके कारण सोनिया को कुछ समझ नहीं पड़ता था की हो क्या रहा है


धीरे धीरे सोनिया थोड़ी देर exercise के लिए थोड़ा वक़्त निकालने लगी

सोनिया के पास घर के कामों के कारण समय नहीं बचता था
पर जल्दी ही
सोनिया प्राणायाम करने लगी

धीरे धीरे सोनिया का मन शांत होने लगा
और साथ ही सोनिया मजबूत बनने लगी


अब सोनिया ने दूसरों को बदलने की बजाय खुद को बदल दिया
अब उसे फर्क नहीं पड़ता था सामने कौन है

अब वो खुद मे परिवर्तन महसूस करने लगी ।

समाप्त
29/6/2024
12:15 प्रातः
© ©मैं और मेरे अहसास