...

27 views

वो पागल सा लड़का
2017 की बात है , एक ऐप था लाइकी,जो चाइना का था।कोरोना के समय उस पर भारत में बैन लग गया था। उसके साथ कई ऐप बंद कर दिए गए ,उस पर मेरा अकाउंट था ,मैं उसमें अपनी शायरी डाला करती थी ,और कभी-कभी लाइव भी आ जाया करती थी ।एक बार मैं किसी की लाइव में चली गई। वहां पर एक लड़का था ,जो अपना नाम रवि बता रहा था ।वह उस लड़की को जिसकी लाइव चल रही थी ,उसको कह रहा था ,कि मेरे पहले बहुत सारे फॉलोवर्स थे। लेकिन अब मैंने सब हटा दिए हैं, सब बंद कर दिया है ।क्योंकि इस लाइकी ने उससे बहुत कुछ छीन लिया और कह रहा था ,उसका अकाउंट बैन हो गया था ।क्योंकि उसने लाइव चलते हुए सुसाइड करने की कोशिश की थी ।मुझे यह सब सुनकर बड़ा अजीब सा लगा। तो मैंने उन्हें बोला कि जिसके लिए आपने यह सब किया ,जब उसे आपकी रत्ती भर परवाह नहीं तो आप उसके लिए इतना सब क्यों कर रहे थे ।आपको अपने घरवालों के बारे में सोचना चाहिए था। जिन्होंने आपको पाल-पोस कर इतना बड़ा किया और आपके सारे नखरे उठा रहे हैं, फिर मैं उस लाइव से चली गई ,तो उस लड़के ने मुझे पर्सनल मैसेज किया और बोला कि आप तो कुछ जानती ही नहीं हो ,तो आप कैसे कह सकती हो ऐसा, मैंने कहा आपकी बातों से इतना तो जान गई हूं कि जिसको आप प्यार समझ रहे थे ,वह आपको...