...

1 views

एक सुखी परिवार
एक गांव था जहा पे एक सुखी परिवार था । एक पिता ,मां और दो बच्चे थे। पिता का नाम लक्ष्मण था वो अपने परिवार को हमेशा खुश रखना चाहते है ,उनको सारी सुख देना चाहते थे।
उनके बच्चे जो भी बोलते थे वो सारी बातों को पूरा करना चाहते थे,
वो एक गरीब परिवार थे ,वो खेती का काम करते थे ।सब्जी उगाते थे और बाजार में बेचते थे । उनके बच्चे भी खुश थे उनकी पत्नी भी बहुत अच्छी थी ,वो कपड़े सिलकर बेचा करती थी।

और उनके दोनो बच्चे स्कूल जाते थे, वो दोनो भी बहुत अच्छे थे । वो।कभी किसी भी चीज के लिए जिद नहीं...