...

2 views

मोहब्बत शिद्दत से 1. पहली मुलाकात

मुंबई
कैफे

वो मॉल का एक कैफेटेरिया था जहा चार दोस्त बैठकर काफी पीते हुए बाते कर रहे थे,, उनमें से एक ने आपने सामने बैठे लड़के से कहा

आशू क्या जैन जीजू अभी तक दुबई से लौटे नहीं,, उनकी वापसी कल की थी,,

आशू: नहीं अज़ान भाई अभी नहीं आए कल किसी वजाहत से उनकी फ्लाइट कैंसल हो गई मगर परेशानी की कोई बात नही है क्युकी वो सगाई से पहले लौट आएंगे,,

अज़ान: चलो तब तो सही है वरना हमे तो लगा था की कही ऐसा ना हो की अपनी सगाई में दूल्हा ही न हो,,,

ये कहने के साथ ही वो हंसने लगे,,,

अज़ान का बगल में बैठा लड़का, आपने सही फरमाया अज़ान हमे भी कुछ ऐसा ही लगा था,,,

आशू के बगल में बैठा लड़का,, आपको कुछ ज्यादा ही नहीं लगता,, नावेद,,,
अरे आप सीरियस क्यू हो रहे है अरहान हम तो बस मजाक कर रहे थे,, नावेद ने कुछ घबराते हुए कहा
अरहान तो हमने कब कहा की हम मज़ाक नहीं कर रहे है,,ये कहते हुए वो हस दिया और साथ ही बाकी दोनों लड़के भी नावेद की तरफ देख कर हंसने लगे है,,,, क्या आप लोग हमरा मज़ाक उड़ा रहे है,,, नावेद ने बच्चों सा मुंह बनाते हुए कहा,,
बड़े देर से समझे आप कहते हुए आशू एक बार फिर हस पड़ा,,


तभी अरहान की नजर सामने के ही टेबल पे गई ,,जहा कुछ अमीर घर के बिगड़े शहजादे वहा खड़े उस टेबल पे बैठी लड़कियों से कुछ कह रहे थे,,,,, सामने बैठी लड़की के,, एक्सप्रेशन देख इतना तो समझ आ रहा था की वो काफी ज्यादा,,, चिड़ी हुई, हुई,, शायद वो उन्हें परेशान कर रहे थे और ये बात तब,,,, कन्फर्म,,,,,,,,,,,. हो गई जब उसने एक लड़की के कंधे पे हाथ रखा और उस लड़की ने घुमा कर उस लड़के के,,, चेहरे पे एक थप्पड़ जड़ा,,

उस थप्पड़ की आवाज़ पूरे कैफेटेरिया में गूंज उठी और सबकी नजर उधर को ही हो गई,,,, वो लड़का जिसे थप्पड़ पड़ा था उसका चेहरा एक तरफ को झुक गया था वो गाल पे हाथ रख उसने चारो तरफ देखा सबकी नजरें उसपर ही थी,,, यूं सबको अपनी तरफ देखता देख उससे ज़लालत(इंसल्ट) महसूस हुई उसने गुस्से मे उस लड़की पर हाथ उठा चाहा की तभी किसी ने उसका पकड़ उसकी पुस्त (पीठ) से लगा दिया उसने जब और दीवार बन कर उसके और लड़की बीच खड़ा हो गया,,

उसके दोस्त आगे बड़े ही थे उससे छुड़ाने के लिए मगर उससे पहले है अरहान को दोस्त आकर उसके साथ खड़े हो गए उन लड़कों पुश्त लड़कियों की तरफ थी,,,

अरहान ने झटके से उस लड़के हाथ छोड़ा तो वो ज़मीन पर गिर गया उस लड़के ने अरहान की तरह और उससे देखते ही एक डर का घुट भरा वो जानता था उसके सामने खड़ा शख़्स कोई आम शख्सियत नही बल्कि इस शहर के जाने माने बिजनेसमैन अहमद रज़ा का बेटा अरहान अहमद रज़ा है,, जो अपने आप में ही एक जानी मानी हस्ती है,,, जो की एक काबिल डॉक्टर है,,

वो लड़का कापते हुए खड़ा हुआ और अरहान के तरफ देखते हुए ही उल्टे कदम भागना शुरू किया और साथ ही उसके दोस्त भी भाग निकले,,
लो भाई ये तो बिना कुछ किए ही भाग गए,,आशू ने मस्करी करते हुए कहा,,, तो उसके सभी दोस्त हस पड़े,,
अरहान पीछे मुड़ कर लड़कियों की तरफ देखा,,, सामने खड़ी लड़की का चेहरा मास्क से ढका हुआ था,,,, केवल उसकी कत्थई आंखे ही नज़र आ रही थी,,,,, जिसमें अरहान की नजर कुछ खो सी गई थी,,,,,
सामने खड़ी लड़की की नजर एक पल को अरहान पर अटक सी गई और अटके भी क्यों न,, (उसकी वो गहरी नीली आंखें,,, सुर्ख लाल होठ ,,और,, उसपर उसकी कातिलाना स्माइल ,,माथे पर आ रहे उसके हल्के भूरे बाल ,,,उससे और भी ज्यादा दिलकश बना रहे व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में वो कतई बवाल लग रहा था,,,,,,,6 फुट हाइट ,हल्की बोर्ड ,जीम में बनाई गई उसकी फीट बॉडी वो वाकई एक अच्छी पर्सनेलिटी का मालिक था ,,,,,जो एक बार देखे तो नजर हटाने का दिल ही ना चाहे। ) पर उस लड़की ने जल्द ही अपनी नजर उस पर से हटाई,,, और सामने से हटने को हुई तो ,,, हे अरहान ने उस हसीना को रोकने की नियत से कहा जिसने पहली दफा,, में ही उसकी धड़कनों को बड़ा दिया,,,,

उस लड़की ने रुक कर उसकी तरफ घूर कर देखा,,,जी फरमाइए

हए ,,,,, अपना दया हाथ सीने के बाई तरफ रख कर ,, उसने एक हल्की सांस छोड़ते हुए कहा,,, यू इतने प्यार से न बुलाइए जानिया की हमे इश्क न हो जाए आपसे अरहान ने ये खुद से कहा,,
उसे खुद में यूं खोया हुआ देख अना आगे बढ़ी ही थी की मोबाइल की रिंगटोन सुन उसके कदम थम गए नजर उठा कर मोबाइल की तरफ देखा तो बाबा का नाम स्क्रीन पर फ्लैश हो रहा था,,,, उसने कॉल आंसर की ओर एक साइड जाकर बात करने लगी ,,,
और उनके जाते ही उनकी एक दोस्त जिसे आशू मिया बड़ी देर से निहार रहे थे,, वो अरहान की तरफ़ देख बोल पड़ी,,,

आप अरहान है वो डॉक्टर अरहान,,,

अरहान,, जी मगर,,, वाकई जितना मैने सुना था आप उससे भी कही ज्यादा हसीन है आखिर लड़कियां यूं ही थोड़ी दीवानी है आपकी अरहान के पूरे बोलने से पहले ही वो लड़की बोल पड़ी,, उसने आगे कहा,, वैसे आपके हॉस्पिटल भीड़ तो बोहोत होती होगी लड़कियों की,,,
उसकी बाते सुन अरहान कुछ हड़बड़ा सा गया वो घबराया सा उससे देख रहा था,, और उसकी इस हालत मजा उसके दोस्त खूब उठा रहे थे,,,

बस भी कर आयु कितना बोलती है उसके सिर पर हल्की सी चपत लगाते हुए उसकी एक और दोस्त ने कहा,,,
ओह हो,,, फना आप तो यूं ही हमे डांटने लगती है कहा ज्यादा बोलती ही मैं,, हुऊंह,,, ये कहते हुए आयू ने अपना मुंह बिगाड़ा,,

फना ने एक नजर उससे देखा और फिर अपना रुख अरहान और उसके दोस्तो की तरह कर लिया,, हम माफी चाहते है आयु और अना की तरफ से आयु में थोड़ा बचपना है और,, अनु बस थोड़ी सख्त मिजाज़ है,,, तो,,, आप लोग बुरा मानिएगा ,, और आपका लोगो का शुक्रिया हमारी मदद के लिए,, ,,

इसमें शुक्रिया की कोई कोई बात नही मिस,,,,, बोहोत देर से चुप खड़े अज़ान ने कहा,,, फना उसके यूं मिस,,, कह कर रुक जाने पर फना ने अपना बताया ,, बेहद ही खूबसूरत नाम है आपका उसने तारीफ की,,, जी शुक्रिया,, फना उससे बात करने में कुछ हिचकिचा रही थी,,, हो भी क्यों न आखिर वो थी भी एक अंतर्मुखी सौभव की लड़की जो केवल अपने दोस्त के आगे ही खुली थी,,,

उसके इस अदा पे उसने मुस्कुरा कर अपना नाम बताया ,, माय सेल्फ अज़ान
अरे एसीपी सिर आपको कौन नही जानता एक बार फिर adat se मजबूर आयु बीच में बोल पड़ी,, वेल हमारा नाम आयत है,, और ये हमारी दोस्त फना और ये,, नूर (अपने बाजू में खड़ी लड़की की तरफ इशारा किया जिसका सारा ध्यान नावेद पर था,, ) अपना पुकारे जाने पर उसने चौक कर आयत की तरफ देखा,, और वो जो अभी यह से आपको अरहान के तरफ इशारा करते हुए उसने कहा वो हमारी दोस्त अनम है,, गुस्सा करना उनका पेशा है,, इसके ये कहने पर फना ने उसके सिर पे एक चपत लगाई तो वो मुस्कुरा दी इसके बाद बाकी लड़कों ने भी अपने ,, नाम बताए,,, और अब उनके बीच बात चीत शुरू हो गई और अच्छी दोस्ती भी हो गई और नंबर भी एक्सचेंज हो गए,,,

वो लोग काफ़ी पीते हुए मजे से बात कर रहे थे जब अनम लौट कर आई ,,, नूर बाबा का कॉल ,,,, कहते हुए उसके बात अधूरी रह गई जब उसने सब को एक साथ बाते करते देखा ,,,
उससे देख आयु जल्दी से आगे आई और उसका पकड़ उसने बोला अनम इनसे मिलिए ये है ,,,,
आसिफ अमन रज़ा,,(उनमें से एक लड़के की तरफ इसारा करते हुए आयात ने कहा,,,,,वो दिखने में कुछ कुछ पहले वाले लड़के की तरह ही था,, बस उसकी आंखे भूरी रंग की थी ,,और होठ हल्के गुलाबी,, उसके काले बाल जिसे उसने सलीके से बनाया हुआ था , ,,,और क्लीन सेव्ड वो उमर में उससे थोड़ा छोटा था ,,,ब्लैक जींस ब्लैक शर्ट में वो भी कमाल लग रहा था। ,,,ये पेशे से एक बिजनेस मैन है ,,,,उम्र 23 साल)

फिर दूसरे लड़के की तरफ इशारा करते हुए यह है एसीपी अज़ान सिद्दीकी,,,, मस्टर्ड कलर जींस एंड व्हाइट शर्ट काली आंखे हल्की बियर्ड गुलाबी होठ हल्के गुलाबी उसके काले बाल ,,, उम्र 24 साल)
और फिर तीसरे की तरफ इशारा करते हुए ये है नावेद अंसारी ( भूरी आंखे काले बाल क्लीन शेव ब्राउन जींस विथ व्हाइट शर्ट वो भी दिखने में काफी कुल लग रहा था। इनका अब्बा का होटल का बिजनेस है, जिन्हे,, अब ये संभालते है ,,, उम्र 23 साल)
एंड ये है (जिसने आनिया को बचाया था हमारा हीरो ,,,ये एक डॉक्टर है साथ ही कभी कभी अपने अब्बा के बिजनेस में भी मदद कर देता है ,,,, उम्र 24 साल) अहान अहमद रज़ा।

तो हम क्या करे अनम ने बपरवाही से पूछा ,,,, तो ,, तो क्या आप उन्हे एक शुक्रिया तो कह ही सकती है आखिर उन्होंने हमारी मदद की है,,, फना ने आराम से अपनी बात कही,,,
हमने तो इन्हे नहीं कहा था हमारी मदद के लिए,,,, अनम ने एक तल्खी से कहा और फना के कुछ बोलने से पहले अपना रुख नूर की तरफ किया,,, बाबा जान का कॉल था नूर उन्होंने घर जल्दी आने को कहा है,,, तो हमारे ख्याल से वक्त जाया न करते हुए हमे निकालना चाहिए ऑलरेडी काफी लेट है हम,,,,।

जी जरूर चलिए,, नूर ने अचानक से अपना नाम लिए जाने पे कुछ हड़बड़ा कर कहा और सबसे अलविदा कर वो दोनो वहा से निकल गए,,।

मुआफ कीजियेगा अनम ने जैसे भी आपसे बात की,,फना ने हिचकिचाते हुए कहा,,
इसकी ज़रूरत नहीं और वैसे भी दोस्तो में शुक्रिया और माफी जैसे लफ्जों की जरूरत नहीं होती,,, आशू ने मुस्कुराते हुए कहा ,,, इसके बाद अलविदा ली और अपने अपने रास्ते को हो गए,,।


क्रमश:

,,,,…
© AK 💕 "crush 🥰"