...

9 views

तस्वीर🍂
स्नेहा अपनी माँ से बहुत प्यार करती है,और किसी भी काम को करने से पहले वो अपनी माँ की तरफ देखती थी और उसका सारा काम अच्छा होता था लेकिन जिस दिन भी वो अपनी माँ को नहीं देखती या उससे बात ना कर पाती तो उसका स्कूल में बिल्कुल ध्यान नहीं लगता था
आज रविवार था और जब वो सोकर उठी तो वो अपने घर में नहीं थी शायद ये उसके पड़ोस का घर था जब उसने उन आंटी से पूछा तो जवाब दीये बिना कहा खाना खालो स्नेहा तुम्हारी माँ किसी का काम से गई है और कुछ दिन बाद लौटेंगी ये सुनते ही स्नेहा सहम गई और सोचने लगी कि आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ जब मां बिना बताए गई हो और मुझे साथ भी नहीं ले गईं, सोचते सोचते उसे याद आया कि कल स्कूल में उसका एक बहुत महत्वपूर्ण असाइनमेंट है जो मां के बिना पूरा नहीं होगा और फिर उनको मेरे साथ भी तो जाना होगा स्कूल नहीं नहीं वो आजायेंगी ऐसा सोच कर वो अपने काम में लग गई सुबह हुई और वो स्कूल के लिए तैयार थी लेकिन अपनी एक कॉपी लेने जब घर गई तो उसने अपनी मां की एक तस्वीर देखी, ये तस्वीर उसने पहले कभी नहीं देखी थी जिसमें उसकी मां मुस्कुरा भी नहीं रही थी देर होने के कारण उसने ध्यान नहीं दिया और स्कूल चली गई वहां सबके माता-पिता को देखकर थोड़ी निराश हो गई तभी उसकी नज़र क्लास की सबसे आखिरी बेंच पर पड़ी जहां सुंदर सफेद रंग की साड़ी पेहनी उसकी मां बैठी थी वो दौड़कर गई और उसने अपनी मां को गले लगा लिया पूरा असाइनमेंट होने के बाद मैडम ने उसे कहा कि स्नेहा तुमने अच्छा किया लेकिन ये प्रोजेक्ट माँ और बेटी का प्रोजेक्ट था पर आज तुम्हारी माँ यहाँ नहीं थी स्नेहा को ये बात समझ नहीं आई उसने हर जगह अपनी माँ को ढूंढा पर कहीं ना मिलने पर वो घबरा गई और भाग कर घर आई और देखा कि उसके घर में लगी उसकी माँ की तस्वीर अब मुस्कुरा रही थी

© All Rights Reserved