...

25 views

सपने,,,
एक बार एक लडकी थी छोटे से गांव में पैदा हुई थी वो बहुत प्यारी और मासूम थी। वो पढ़ाई में बहुत होशियार थी। पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहती थी। वह पढ़ भी ली लेकिन उसकी शादी कर दी गई। वह ससुराल में आ गई और सोचने लगी आगे यही पढ़ाई कर लूंगी । बहुत सपने नहीं थे उसके बस छोटे छोटे सपने थे वह टीचर बनना चाहती थी। मम्मी पापा ने उसको पूरा कोर्स कराया था। अब वह तयारी करने लगी थी। लेकिन ससुराल में काम करके वह बहुत थक जाती थी। बुक लेते ही नींद आने लगती,,,, वह सो जाती,, घर पर ना कोई सहायता करता उसकी काम में और ना ही कोई साधन था पढ़ने का वह करती भी...