...

7 views

जीवन की सच्चाई
मुसाफिर हो इस दुनिया के,
दिल ना लगाना किसी चीज से,
अपना कुछ नहीं है इस दुनिया में,
जिसे दिल लगाओगे ,
उसी से धोखा खाओगे,
फिर तुम पछताओगे ,
इंसान के दुःख का कारण ही यही है,
जिस पर हम सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं
धोखा भी अक्सर उसी से पाते हैं,
यह दुनिया की रीत है दोस्तों,
किसी को सच्चा प्यार नहीं मिलता,
अगर किसी को मिलता है सच्चा प्यार ,
तो यह दुनिया उन्हें नहीं मिलने देती,
कभी रिश्ते, कभी नाते ,कभी धर्म ,
कभी भाषा ,कभी जात ,कभी कुछ,
हमेशा कुछ ना कुछ होता है,
किसी को फ़र्क नहीं पड़ता,
लेकिन बस वह रोता है,
दुनियां से अनुसार उसके पास सब कुछ है,
ये वही जानता है, जो अपना सब खोता है,
सलाह देने वाले यूं गायब होते हैं जैसे,
दिन ढलने के बाद हमारी परछाईं,
देखा है ,बहुतों को मैंने भी यूं तड़फते हुए,
खुशियों के बागानों को , जैसे मानो उजड़ते हुए,





© Munni Joshi