...

2 views

शिव कौन
शिव कौन?
वो जो इस चराचर जगत का हैं आधार,और संहार करने के हैं अधिकारी।

शिव कौन?
स्वयं शिवत्व को पाने के लिए की जिन्होंने कठिन तपस्या,जिसका अनुमान भी नहीं लगा सकती साधारण बुद्धि।
मात्र..... संहारक की नहीं अपितु विष को कंठ में उतार कर जीवन देने वाले भी,इस जगत के प्राण .....अनादि,अनंत,
त्रिकालदर्शी,कल्याण करने वाला आलोकपुंज।
उनके बिना जीवन " शव "है मनुष्य,वनस्पति, जीव शुभ,अशुभ, कूष्मांड,कंकाल....सभी जिनकी शरण में आ जाते है।

शिव कौन?
कैलाश की हिम कंदराओं में ,सीमाओं से परे शरीर को धकेल कर " सर्वसिद्धि " प्राप्त करने वाले
"परमयोगी" जो।।

शिव कौन?
जिनकी अर्धांगी, वामांगी बनने देवी सती ने किया कठिन तप। प्रजापति दक्ष की इच्छा के विरुद्ध शिव का पाणि ग्रहण किया।किन्तु कुपित होकर सतासी सहस्त्र वर्षों के लिए उन्होंने सती का परित्याग कर दिया
जब उनका तप खण्डित हुआ, तब वे दीन-हीन दशा में उनकी प्रतीक्षा करती मिलीं।
यज्ञवेदी पर सती ने खुद को भस्म कर लिया।
सती के दग्ध शरीर को लेकर जो तीनों लोक में बिलखे।
सती के विरह में जो अखण्ड समाधि में लीन हो गए। इस बार सदा-सर्वदा अविवाहित रहने का संकल्प करके उन्होंने संसार से मुख मोड़ लिया।
पार्वती रूप में देवी से उनका पुन: मिलन हुआ।
इस तरह से "गिरिजा गिरीश" "शिव शक्ति" का मिलन पूर्ण हुआ।

शिव कौन?
लंका विजय से पूर्व समुद्र तट पर श्रीराम ने जिनकी आराधना की, आराध्य ने अपने भक्त की आराधना की। अपने आराध्य के नाम से "रामेश्वरम" कहलाए अर्थात् "राम जिसके ईश्वर हैं!
खुद आराध्य राम ने अपना कमल नयन अर्पित किया।

शिव कौन?
जिन्होंने संसार की हर
" त्यज्य " वस्तुओं को स्वीकारा। वे मृत्युञ्जय", "आशुतोष", "औढ़रदानी", "देवों का देव",
"भोला", "त्रिपुरारी", "हर", जिस भी भाँति उन्हें भजो, वो तो बस "शिव" हैं!

शिव कौन?
जिनकी क्रोधाग्नि में कामदेव भस्मीभूत हो गए। जिनके पिनाक ने अंधकासुर का वध किया।जिन्होंने त्राहि करती धरती को त्रिपुर का वध करके सुरक्षित किया।

____________________
हां यही शिव हैं जो सबमें समाहित हैं और सब उनमें।

समीक्षा द्विवेदी

©शब्दार्थ📝