...

5 views

हमारा कल्लू बिगड़ेगा
ये कल्लू भी ना ,बचपन से ही मेरी तरह बिलकुल शरारती है! किंतु मुझसे भी ज्यादा हटीला है ,ये मेरी बात तो कई बार तो सुनता ही नहीं है! इधर कई बार तो मैं और मम्मी उसे पुकारते ही परेशान हो जाते है!
वह मेरी छोटी बहिन दीपिका से भी हमेशा शरारत करता रहता है! वैसे कल्लू का सही नाम युवराज है, लेकिन मेरे छोटे चाचा ने उसका नाम कल्लू रख दिया! कल्लू अब करीबन तेरह -चौदह साल का हो गया हैं!
मैं कल्लू से बचपन से ही थोड़ी नफरत सी करता हूँ, क्योंकि वह अपने व्यवहार व अपने तरीके - में बदलाव नहीं करता है!
और उसकी यहीं बात मुझे अच्छी नहीं लगती हैं!
वह स्कूल में पढ़ने जाता हैं! किंतु तब भी पढ़ाई पर बिलकुल भी ध्यान नही देता है!इतना ही नहीं वह कोई काम को कहो, तो झट से मना कर देता है! अपने बडो़ का कहा नहीं मानता, अर्थात उनका सम्मान नही करता है! यहाँ तक कि, मेरा भी अनादर करता है!
हट करता है, गलत बोलता है, ये असंगति के गुण एक दिन उसे गडढे में डाल देगें! मेरा मन कहता है कि एक दिन वो नाम तो करेगा पर बदनाम ही करेगा!