...

27 views

मौत का सच
मौत जो सबको एक बार आनी है मगर फिर भी लोग इससे डरते है मौत वह हकीकत है जिसे आने से कोई नहीं रोक सकता
लोग मौत पर ज़्यदा बात करना नहीं पसंद करते
मौत के बाद क्या होगा यह सब हमें अलग अलग धर्म के लोग बताते है जैसे जब मौत हो जयगी तो हमारे शरीर से आत्मा निकल जएगी फिर हमारे कर्म का हिसाब होगा
हमारे द्वारा किया गए काम से पता चलेगा
की हम स्वर्ग मैं जाएगें यह नरक मैं
यह सब बाते हमें धर्म बताते है
लेकिन सच क्या है यह तो हमें मौत के बाद पता चलेगा कौन सा धर्म सही है यह बात भी हमें मौत के बाद पता चलेगा
शायद यह भी हो सकता है मौत के बाद हमें कोई नई दुनिया यह नई जगह हमरा जन्म हो जो इस दुनिया से बिलकुल अलग हो
सवाल बहुत सारे है मगर यह हकीकत हमें मरने के बाद पता चलेगी
मौत से डरना नहीं चाहिए क्योंकि मौत के बाद हमारे साथ अच्छा होगा यह बुरा यह तो हमें बाद मैं पता चलेगा
मौत के बाद परिवार को छोड़ कर जाने का दुख होता यह नहीं यह भी हमें नहीं पता
अगर हम मौत से डर कर जिंदगी जीते है तो शायद कही ना कही गलत है
मौत के बाद कई रहस्य पर से पर्दा उठ सकता है जैसे यह दुनिया कैसे बनी यह सूरज चाँद पेड़ पौधे चिड़िया आसमान हम लोगों को किसने और क्यों बनया
यह सब बाते शायद हमें मरने के बाद पता चले बहुत सारे सवाल उठता है अगर हम सोचे तो कौन है जिसने इतनी बड़ी दुनिया बनाई हाला की सारे सवालों का जवाब हमें धर्म के लोग देते है मगर यह भी सवाल उठता है की कौन सा धर्म सही बता रहा है यह कौन सा धर्म सच्चा है
एसे ही बहुत सी बाते है जो हमें शायद मरने के बाद पता चलेगा इसलिए हमें जिंदगी बहुत खुशी से जीना चाहिए ना ही किसी का दिल तोडना चाहिए और ना ही किसी को अपना दिल तोड़ने का हक़ देना चाहिए