good or bad friend
#चिट्ठ
लाइब्रेरी में बैठी हुई निकिता क़िताब के पन्ने पलट रही थी और बेसब्री से सुप्रिया का इंतज़ार कर रही थी। जब से सुप्रिया का कॉल आया था और उसने उसे लाइब्रेरी बुलाया था ये कह के की उसको उस चिट्ठी के बारे में कुछ पता चला है, तब से निकिता बेचैन थी। क्या था उस चिठ्ठी ?
जिस के लिए निकिता इतनी बेचैन हो रही थी।
निकिता ने एक गहरी सांस ली और आंखें बंद कर के अपने अतीत में खो गई, कितने अच्छे दिन थे उसके वो और सुप्रिया और उसका भाई रमित । तीनों बचपन से दोस्त थे एक ही स्कूल में साथ पढ़ते ,एक दूसरे से ज्यादा नंबर लाने की कोशिश करते, एक दूसरे की नकल कर मस्ती करना।
देखते देखते तीनों कॉलेज में आ गए सब कुछ ठीक था तीनों ग्रेजुएट हो गए। ग्रेजुएशन के बाद रमित ने मास्टर्स के लिए दूसरे कॉलेज में एडमिशन ले लिया।
रमित के नए दोस्त भी बन गए । दूसरी तरफ निकिता और सुप्रिया भी अपनी स्ट्डीज में बिजी थे। एक दिन सुप्रिया कॉलेज नहीं आई तो निकिता शाम को मिलने उसके घर गई । उसने देखा कि उसके घर पर सब लोग परेशान थे सुप्रिया की मां रो रही थी। निकिता ने सुप्रिया से पूछा तो सुप्रिया ने बताया कि रमित घर छोड़ कर चला गया और कुछ दिनों से रमित रोज घर से कुछ पैसे चुराकर एक अकाउंट में ट्रांसफर किया करता था। सुप्रिया के पापा ने अपने आपने सब रिश्तेदारों से बात की। लेकिन किसी को कुछ नहीं पता। बाद...
लाइब्रेरी में बैठी हुई निकिता क़िताब के पन्ने पलट रही थी और बेसब्री से सुप्रिया का इंतज़ार कर रही थी। जब से सुप्रिया का कॉल आया था और उसने उसे लाइब्रेरी बुलाया था ये कह के की उसको उस चिट्ठी के बारे में कुछ पता चला है, तब से निकिता बेचैन थी। क्या था उस चिठ्ठी ?
जिस के लिए निकिता इतनी बेचैन हो रही थी।
निकिता ने एक गहरी सांस ली और आंखें बंद कर के अपने अतीत में खो गई, कितने अच्छे दिन थे उसके वो और सुप्रिया और उसका भाई रमित । तीनों बचपन से दोस्त थे एक ही स्कूल में साथ पढ़ते ,एक दूसरे से ज्यादा नंबर लाने की कोशिश करते, एक दूसरे की नकल कर मस्ती करना।
देखते देखते तीनों कॉलेज में आ गए सब कुछ ठीक था तीनों ग्रेजुएट हो गए। ग्रेजुएशन के बाद रमित ने मास्टर्स के लिए दूसरे कॉलेज में एडमिशन ले लिया।
रमित के नए दोस्त भी बन गए । दूसरी तरफ निकिता और सुप्रिया भी अपनी स्ट्डीज में बिजी थे। एक दिन सुप्रिया कॉलेज नहीं आई तो निकिता शाम को मिलने उसके घर गई । उसने देखा कि उसके घर पर सब लोग परेशान थे सुप्रिया की मां रो रही थी। निकिता ने सुप्रिया से पूछा तो सुप्रिया ने बताया कि रमित घर छोड़ कर चला गया और कुछ दिनों से रमित रोज घर से कुछ पैसे चुराकर एक अकाउंट में ट्रांसफर किया करता था। सुप्रिया के पापा ने अपने आपने सब रिश्तेदारों से बात की। लेकिन किसी को कुछ नहीं पता। बाद...