...

4 views

love
मुझसे अगर कोई पूछे प्यार क्या है तो मैं दोहरा जवाब दूंगा कि सबसे अच्छी अनुभूति या सबसे बुरी, लेकिन अगर सही मायने में अगर प्यार के बारे कोई मुझसे आकर पूछे खासकर वो शख्स जिसे मुझसे ज्यादा मेरा दिल जानता है तो मैं कहूंगा कि प्यार को शब्दों में बयां नहीं कर सकते, क्योंकि ये एक ऐसी फीलिंग है जिसमें आप उसकी हर एक एक्शन पर उससे राजी होते हो। जरूरी नहीं वो तुम्हे चाहे, तुम्हारी तरह रिस्पॉन्स दे लेकिन अगर उसकी आवाज भी गर सुनने को मिल जाए मानो खुदा मिल गया। मैं औरों की तरह प्यार नहीं जानता लेकिन मेरे हिसाब से प्यार में वो जुनून है जो इंसान को मिटा भी सकता है और बना भी सकता है। मिटता वो है जो प्यार में एस्पेक्टेशन हद से ज्यादा रखता है। क्योंकि वो खुद यह जताने में खुद को बरबाद कर लेता है कि वो किसी को कितना चाहता है।जबकि जिसे वो चाहता है उसे उसका तिल भर भी अनुमान नही होता। लोगों का मानना है प्यार का कोई रंग रूप नहीं होता वो तो बस हो जाता है लेकिन मेरा मानना है की मुझे जब प्यार हुआ तो शुरुआत चहरे से होती है। उसके बाद आपको उसकी आवाज उसकी रूह से प्यार हो जाता है। फिर आप ये नही देखते वो कौन है, क्या है या क्या करता है बस हर अंदाज में वो प्यारा लगता है, उसकी हर एक बात प्यारी लगती है चाहे वो मुस्कुराए, डांटे, गुस्सा करे हर एक बात में प्यार लगता है और बढ़ता जाता है। मेरा मानना है की प्यार में आपको वो इतना पसंद होता है की आप उसकी हर एक छोटी–छोटी बात पर गौर करते है, हर एक लफ्ज़ आपको याद होता है जो उसने आपसे कहा या बताया, हर वो टाइम याद रहता है जब उसने आपसे बात की।
मैं प्यार को अपने तरीके में सबसे बढ़कर मानता हूं, लेकिन कहना चाऊंगा कि यदि आपको किसी से प्यार है तो उसे बोल दो वो एक्सेप्ट करे या न करे उसकी मर्जी मगर, उसे एहसास हो जाता है की आप उसे चाहते हो शायद वो नाराज हो या न हो पर उसके दिल में एक बात ठहर जाती है कि उसे चाहने वाला कोई तो है। अगर वो प्यार की इज्जत करता है तो आपके प्यार की कद्र करेगा। क्योंकि भले ही उसे आपसे प्यार नहीं है लेकिन वो आपके प्यार को मजाक नही बनने देगा। मैंने महसूस किया है प्यार का हर पहलू। मैंने जिस तरह से प्यार को जाना और समझा है यदि आप मुझसे कुछ जानना चाहते है तू जरूर पूछिएगा। आपकी भावनाओं को समझ कर मैं जवाब दूंगा।
मुझे इंतजार रहेगा??????