...

2 views

दया का अधिकारी
बड़े बुढ़े कहते थे ये जीवन एक माया है, इस मायावी जीवन में सत्य जानने के लिए हमें सही दृष्टि की ज़रूरत होती हैं। इस बात का एहसास मुझे तब हुआ जब मैंने जाना की दया के असली अधिकारी कौन हैं। हम अक्सर देखते हैं कि किसी दीन हीन को देखकर हमारे अंदर दयालुता का भाव उठता है। कोई गरीब है तो हम उसे दयालुता के भाव से देखते हैं। कोई विकलांग हैं तो हम उसे दयालुता के भाव से देखते हैं। कोई...