...

99 views

एक गुनाह तो मुझसे भी हुआ था...
हा मेरे हाथो एक अपराध हुआ है
मैं ऐसा कुछ करना नही चाहती थी
पर रोज रोज के टॉर्चर से मैं परेशान हो चुकी थी
हर जगह वो मुझे स्टॉक करता था
ऐसी कोई जगह नही थी जहा वो मुझसे टकराया नही
बार बार सामने आ जाना
फिर सिटी बजाना...अश्लील गाने गाना
उसकी वो बेसूरी आवाज..और उसकी वो विकृप्त छवि
परेशान कर के रख दिया था
सहनशीलता की भी अपनी एक हद होती है
कई बार उसे प्यार से समझाकर भगा दिया था
की मुझे उसमे कोई इंट्रेस्ट नही है
पर वो था की मानने को तैयार ही नहीं था
वो सुधरने का नाम नही ले रहा था
आखिर कितना सहती मैं भी
मैंने भी सोच लिया था की अब तो उसे सबक सिखाना ही पड़ेगा
मुझ में भी रोज थोड़ा थोड़ा गुस्सा पनपने लगा था...
और उस दिन वो फिर मेरे पास आया और वही अपनी बेसुर धुन में गाना गाने लगा
और इस बार मेरी हद ने भी जवाब दे दिया

मैंने भी घुमा के उसकी तरफ अपना हाथ कर दिया
मैं उसे मारना नही चाहती थी पर वो अचानक से दीवार से टकरा गया और मेरे हाथो उस "मच्छर का खून हो गया
उसकी डेड बॉडी दीवार पर खून से सपक गई थी...
मुझे आज भी उसकी मौत का गम है
पर अब कर भी क्या सकते है
जैसी करनी वैसी भरनी

अब उसके रिश्तेदार उसकी खून का बदला मुझसे लेने की कोशिश करते है
आज भी वे लोग मेरे आस पास मंडराते है
पर कुछ नही कर पाते क्यों की मैने अपना पर्सनल वकील अपॉइंट कर दिया है
Good night mosquito
जो मुझपर आंच भी नही आने देता
सोलमैन भाई के बाद मैं ही हू जिसने मच्छर नही मारा
उसके हाथो से ये अपराध हुआ था...

© A.subhash

#WritcoQuote #writco #lifelesson #humour #Love&love #crime #thriller #mistakes #keepsmiling♥️