...

3 views

प्यार का इजहार
“प्यार में दूरियां”

“प्यार में ये दूरियां भी जरूरी है

माना प्यार का रंग लाल सही

पर इसमें काली अँधेरी रात भी जरूरी है।

अगर प्यार सच्चा हो तो

उतना ही चटक प्यार का रंग हो जाता है।

जितनी अधिक दूरियां हो जाती है।

हर पल उसकी यादों में खोया दिल

ना जाने किस पल को याद कर उनके प्यार में

गालों को शर्म से सुर्ख लाल कर जाता है।”

“अब बोल वाह… वाह…”सुजाता ने अपनी सहेली निशा को ये कविता सुनाते हुए कहा

आज सुबह से ही उदासी के गहरे काले बादलों ने...