...

6 views

बेवफाई
#UnfoldCharacter
मीटिंग के बीच में ही स्नेहा की नजर अचानक निखिल के ऊपर पड़ी 1 मिनट को वह बोलते बोलते रुक गई आखिर आज समय ने बहुत कुछ करवट लेकर के बदल दिया था गुमसुम से घर में रहने वाली स्नेहा आज एक कंपनी की सीईओ थी और निखिल जो कभी उसका पति हुआ करता था आज उसके अंदर में काम कर रहा था स्नेहा को निखिल की हालत देखकर थोड़ा सा ताज्जुब भी हुआ क्योंकि निखिल बहुत ही होनहार इंसान था पर उसके अंदर कहीं ना कहीं उसके घमंड ने उसको अंदर से खोखला कर दिया था स्नेहा के आंखों के आगे बिताए हुए बहुत सारे पल एक कैमरे की रेल की तरह चलने लगे उसको सारी वह चीजें याद आने लगी वह सारी बातें कैसे निखिल ने उससे नफरत की कैसे उसको घर से बाहर बस इसलिए निकाल दिया क्योंकि वह सिर्फ कॉलेज पास थी और निखिल का कहना था कि सिर्फ ग्रेजुएशन पास लड़कियां स्मार्ट नहीं होती है और निखिल का घर छोड़ने के बाद कुछ दिन तो स्नेहा डिप्रेशन में चली गई थी उसके बाद उसने अपने आप को संभाला और धीरे-धीरे बाकी की पढ़ाई पूरी की और आज एक बहुत बड़ी कंपनी में सीओ है उसके अंदर बहुत सारे लोग काम करते हैं और वह जो कह देती है वह पत्थर की लकीर होती है खैर उसमें सभी को सारी बातें समझा कर बाकी लोगों को कहा कि आप सब लंच के बाद वापस इसी ऑफिस के अंदर केबिन में आकर मिले और कुछ बातें अगर ना समझ में आई हो तो यहां आकर पूछ ले सभी उठकर जाने लगे लिहाजा निखिल पर उठकर जाने लगा पर स्नेहा ने उसे...