...

25 views

दुःखी रामू
पत्र- परिचय
सेठ माखन लाल (मालिक)
मालती- ( मालकिन)
रामू- ( नौकर)


( सेठ माखन लाल को अपने फैक्ट्री में जाने के लिए देर हो रही है, वहीं उनकी पत्नी......।)


मालती- हे जी अपना टिफिन तो लेते जाओ।


सेठ माखन लाल- हां जी आ रहा हूं।
बस 10 मिनट रुको मैं तैयार होकर आता हूं।


( मालती रोटी बना रही हैं। और वही से रामू को आवाज लगाती हैं। सुनो रामू.......।)




रामू- हां, मालकिन क्या हुआ?

मालती- वैसे तो कुछ नहीं है, बुला रही थी कि रोटी बन गई है।
आकर भोजन कर लो, तब घर की सफाई करो।



रामू- आ रहा हूं मालकिन 1 कमरा और बचा है साफ करने का।


रामू - कमरे की सफाई करते करते उसी कमरा में सो जाता हैं।
तभी अचानक उनके मालिक सेठ माखन लाल आ जाते है।


सेठ माखन लाल- रामू आप सो रहे हो,
मैने जो काम बताया वो सही से करते नहीं और तुरंत सो जाते है।



रामू- नहीं मालिक अब ऐसी गलती नहीं होगी। मै सफाई करते वक्त कभी नहीं सोऊंगा ।



सेठ माखन लाल- ठीक है, जो काम बता दें वही उतना करो।
हां मेज साफ क्यों नहीं किया? आपने।


रामू- जी मालिक , वो ..........।


सेठ माखन लाल- वो - 2 क्या लगा रखा है।
साफ बताओ।


रामू- मालिक, साफ...