...

15 views

दोस्त बने दुश्मन
मौर्निंग वाक से मै आ रही थी। अचानक मेरी एक दोस्त का फोन आया। उसने शिमला जाने का प्लान बनाया, मैने भी हामी भर दी।
अगले सुबह हम शिमला के लिए रवाना हुए। सुबह 8 बजे हम वहाँ पहुँच गए।
उसने एक होटल बुक किया था, हमें वहीं जाना था। होटल पहुचने के लिए हमने टैक्सी किया।
जब मैं टैक्सी से उतरी, मैंने अपने आप को अकेला पाया। घबरा कर मैंने उसे फोन किया। फोन...