...

15 views

अपने अन्दर भी झांको
दोस्तों,
जिन्दगी में हमें बहुत
सारी परेशानियों से
गुजरना पड़ता है
कभी प्यार के पीछे, कभी परिवार
के पीछे, कभी दौलत के पीछे
कभी मान-सम्मान इज्जत
के पीछे और ना जाने कितनी
जिम्मेदारियों के पीछे
भागना पड़ता है
और इन्हीं जिम्मेदारियों को
ढोते -ढोते ही हमारी
छोटी सी जिंदगी गुज़र
जाती है हम जिन्दगी
के वास्तविक खुशी को
नहीं जी पाते हैं
आप ये बात तो गांठ ही
बांध लो कि निस्वार्थ
और निर्मल भाव से कोई
आपको कुछ देगा
परेशानियों में हमें
अपनों से ही दुख
ज्यादा मिलते हैं
तुम्हारा दिल भी दुखाया
जायेगा तुम्हें रुलाया
जायेगा तड़पाया जायेगा
किसी भी रिश्ते में
परिस्थिति के अनुसार
बदलो खुद को तभी
खुश रह सकते हो
दुनिया से दूर कभी
अकेले बैठ कर भी देखो
जब तुम अकेले होते हो
तो खुद को समझने
का मौका मिलता है
वैसे तो हम दुनिया की
भाग दौड़ में खुद को
भुला बैठते हैं हर विषय
पर चिंतन मनन करने
का समय मिलता है
लोगों की निरर्थक
बातों से दूर रहते हैं
और अपनी जिंदगी
को अच्छे से समझ
पाते हैं
जब तुम्हें कोई परेशानी
हो तो बस अकेले बैठो
कुछ समय के लिए
तब खुद ही खुद के गुरु, मित्र
सलाहकार बन जाते हैं
और हर समस्या का हल भी
निकाल पाते हैं
तो हमें कभी कभी अपने अन्दर
भी झांकना चाहिए
क्यों कि जितना बुरा ये दुनिया
हमें बतलाती है उतने बुरे
हम होते नहीं हैं
हमें अपनी वास्तविक कीमत
का पता तब चलता है
जब हम एकांत में
बिल्कुल अकेले बैठे
हुए होते हैं
तो तुम अपने आपको
किसी से भी कम मत आंको
कम बोलो मगर अच्छा बोलो
बोलने से ज्यादा
सुनने में ध्यान लगाओ
तभी हम लोगों की
मतलबी बातों को
समझ पायेंगे



© Shaayar Satya