...

3 views

शांति:- चाहत हर किसी की
इस दुनियां में रहने वाले हर प्राणी को हरपल कुछ न कुछ चाहिए और इस चाहत की प्रक्रिया जन्म से लेकर मरण तक चलती है। कभी प्यास बुझाने के लिए सिर्फ पानी चाहिए होता है तो कभी आत्मशंतुष्टि के लिए कोई महंगी चीज।पर न एक बार पानी पीने से इस शरीर की प्यास बुझती है और न ही कोई एक महंगी चीज से मन संतुष्ट होता है। तो ये चाहत जो होती है ये कभी शरीर से जुड़ी होती है तो कभी मन से और इस चाहत की...