...

5 views

"किस्मत, मेहनत या सब्र का फल "
# हमारी मेहनत

वैसे एक पंक्ति तो आपने अक्सर सूनी ही होगी ना कि 'सब्र का फल मीठा होता है 'पर ये भी सच है कि उस मीठे फल को प्राप्त करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होती है ।वैसे एक और साधारण सी सूनी जाने वाली पंक्ति है कि 'जो आपकी किस्मत में है ,उसे कोई नहीं बदल सकता ,वह आपको मिलकर ही रहेगा 'लेकिन हमारी किस्मत में क्या लिखा है यह हमें पता तो नहीं है ना और अगर यह सोचकर कि हमारी किस्मत हमें सब कुछ दे देगी ,हम मेहनत करना छोड़ भी दे तो आगे चलकर हमें मालूम हो कि हमारी किस्मत में था की कोशिश करो , मेहनत करो तो ही आपको मिलेगा, तो क्या हम बिते वक्त को पुनः प्राप्त कर सकेंगे? नहीं। तो बेहतर यही है कि हम मेहनत करें, कोशिश करें अपनी मंजिल को पाने की, अपने लक्ष्य को पाने की। जिस दिन हम अपनी मंजिल को ,अपनी सफलता को प्राप्त कर लेंगे ,उस दिन फैसला हमारा होगा कि हम उसे-
सब्र का मीठा फल कहें ,
किस्मत का दिया हुआ तोहफा कहें या
हमारी मेहनत की कमाई ...💫