बिल्लू वापिस आ जाओ
#बिल्लू वापिस आ जाओ
घास पूरा गंदा हो गया है, मम्मी यह कहते हुए। बिल्ली ने छोटे-छोटे बच्चे दिए हैं। पता नहीं इन्होंने क्या गंद फैला रखा है क्या खाया है इन्होंने? चारों तरफ गंदगी है और खून पड़ा है, शायद उन्होंने चूहा ही खाया होगा। लड़की बाहर की तरफ जाते हुए: मम्मी क्या कह रहे हो? कौन से बिल्ली के बच्चे क्या बात कर रहे हो?
मम्मी हां यहां पर बिल्ली ने बच्चों को जन्म दिया है। लड़की : वाह।
इस लड़की का नाम जूही है।
मैं जूही हूं। मुझे बहनों नहीं बताया कि इन बिल्लियों के बच्चों को छोड़कर इनकी मां पता नहीं कहां चली गई है। उनमें से एक छोटा सा बच्चा बहुत ही प्यारा था और इधर उधर घूम रहा था। मुझे बहन ने बताया कि बाकी बच्चे मर गए हैं। आखरी बच्चा ही बचा है। मुझे थोड़ा दुख हुआ। मैं सोच रही थी कि काश आखिरी बच्चा जीवित बच जाए। बच्चा शायद भूखा था। मां छोड़ कर पता नहीं कहां चली गई थी। मैं बच्चे को उठा कर ले आयी।
मैं उसको कटोरी में दूध पिलाया और उसकी थोड़ी देखभाल करने लगी। दोनों बहने भी बिल्लू को देखकर काफी खुश हो रही थी। अब लगभग सभी बिल्लू की देखभाल करने लगे थे। मैं बिल्लू को माऊं कहकर पुकारती थी। बिल्लू से लगाव सा हो गया था। एक दिन शाम हो रही थी, तभी मैंने देखा कि बिल्लू आंगन में नहीं है। मैं सब जगह ढूंढने लगी। मगर बिल्लू नहीं मिला, फिर मैंने सोचा, चलो मैं भैंस के कमरे में ही देख आती हूं। मैं देख कर हैरान हो गई। बिल्लू घास के ऊपर बहुत ही सुंदर तरीके से बैठ गया था।
एक-दो दिन बीते। मुश्किल ये आ रही थी कि इतनी रात में ठंड में बिल्लू को रखे तो कहां।अगर भैंस के कमरे में रख दिया तो बिल्लू कहीं भैंस के नीचे ही ना आ जाए और मर ही ना जाए। रात को बिल्लू को भैंस के कमरे में से मैं उठाकर ले आई। बिल्लू...
घास पूरा गंदा हो गया है, मम्मी यह कहते हुए। बिल्ली ने छोटे-छोटे बच्चे दिए हैं। पता नहीं इन्होंने क्या गंद फैला रखा है क्या खाया है इन्होंने? चारों तरफ गंदगी है और खून पड़ा है, शायद उन्होंने चूहा ही खाया होगा। लड़की बाहर की तरफ जाते हुए: मम्मी क्या कह रहे हो? कौन से बिल्ली के बच्चे क्या बात कर रहे हो?
मम्मी हां यहां पर बिल्ली ने बच्चों को जन्म दिया है। लड़की : वाह।
इस लड़की का नाम जूही है।
मैं जूही हूं। मुझे बहनों नहीं बताया कि इन बिल्लियों के बच्चों को छोड़कर इनकी मां पता नहीं कहां चली गई है। उनमें से एक छोटा सा बच्चा बहुत ही प्यारा था और इधर उधर घूम रहा था। मुझे बहन ने बताया कि बाकी बच्चे मर गए हैं। आखरी बच्चा ही बचा है। मुझे थोड़ा दुख हुआ। मैं सोच रही थी कि काश आखिरी बच्चा जीवित बच जाए। बच्चा शायद भूखा था। मां छोड़ कर पता नहीं कहां चली गई थी। मैं बच्चे को उठा कर ले आयी।
मैं उसको कटोरी में दूध पिलाया और उसकी थोड़ी देखभाल करने लगी। दोनों बहने भी बिल्लू को देखकर काफी खुश हो रही थी। अब लगभग सभी बिल्लू की देखभाल करने लगे थे। मैं बिल्लू को माऊं कहकर पुकारती थी। बिल्लू से लगाव सा हो गया था। एक दिन शाम हो रही थी, तभी मैंने देखा कि बिल्लू आंगन में नहीं है। मैं सब जगह ढूंढने लगी। मगर बिल्लू नहीं मिला, फिर मैंने सोचा, चलो मैं भैंस के कमरे में ही देख आती हूं। मैं देख कर हैरान हो गई। बिल्लू घास के ऊपर बहुत ही सुंदर तरीके से बैठ गया था।
एक-दो दिन बीते। मुश्किल ये आ रही थी कि इतनी रात में ठंड में बिल्लू को रखे तो कहां।अगर भैंस के कमरे में रख दिया तो बिल्लू कहीं भैंस के नीचे ही ना आ जाए और मर ही ना जाए। रात को बिल्लू को भैंस के कमरे में से मैं उठाकर ले आई। बिल्लू...