सावधानी : एक अच्छी आदत
सुबह- सुबह चिड़ियों का झुंड घर के मुंडेर मे देख सुमन की माता का मन अनायास ही खुश हो जाया करता था। उन्हें प्रतिदिन चिड़ियों का चहचहाने का इंतजार कर रहता। जरा सी आहट पाते ही बरामदे में जाकर झांक लिया करती थी । ऐसा प्रतीत होता जैसा ये उनके दिनचर्या का एक हिस्सा बन गया था। चिड़ियों के देखते ही माताजी अनाज के दाने
जमीन पर बिखेर कर प्रसन्नचित हो दाना चुगने के लिए आवाज लगाती एवं कीवाड़ के पीछ छिपकर दाना चुगते चिड़ियों को...