...

5 views

मोहब्बत इबादत है...! (part -4)
आते ही अब्बू से पूछा मेरी किसी दोस्त का फोन आया था क्या?


अब्बू ने बताया दो बार किसी आलिया का फ़ोन आया था आपके लिए... मैंने कह दिया अभी है नहीं यहां कायनात। अब रोज़ फ़ोन का इंतजार करने लगी।
ख़ुद पर‌ गुस्सा भी बहोत आया क्योंकि इतने दिन हो गए थे बात करते हुए, कभी भी आलिया का नम्बर नहीं लिया। अब फोन कैसे करे।

कई दिनों के इंतजार के बाद फ़ोन आया...