...

3 views

दीपिका के तेवर
जैसा कि हम देखते है कि ईश्वर ने सभी को एक समान नही बनाया है। इस धरती पर कोई अमीर तो कोई गरीब है।कोई सुख- परिपूर्ण व्यक्ति हैं तो कोई किसी बीमारी से पीड़ित हैं।
किसी के पास अपना घर, परिवार है तो किसी के पास ये भी नही।
इसी तरह किसी के पास जबान है तो किसी के पास जबान भी नही।
ऐसी ही कुछ व्यथा मेरी बहिन दीपिका की है।
दीपिका जो कि मुझसे छोटी है , वह जब पैदा हुई थी तभी से ही जन्म जात मुकबधिर है।हांलाकि वह अब तो सबकुछ समझती भी है।किंतु जो...