...

10 views

गिर चुके हो तुम मेरी नजरों में!
क्या कमी रह गई थी?
पर सच कहूं तो कमी मुझमें नहीं कमी उसमें थी। मैंने तो जी जान लगा दी थी, हर बात मानी, उसकी हर चीज करी कभी कुछ कम ना पड़ने दिया। मैं नहीं कहती कि उसने कभी कुछ नहीं, किया है, अरे कहता था कि मेरे लिए पूरी दुनिया से लड़ जाएगा और लड़ा भी है उसने मेरे लिए दुनिया से। पर इस बार अपने आप से ही हार गया। अरे जिस इंसान को मैं जीते जी याद ना रही...