...

20 views

युवाओं के लिए कुछ नुस्खे
हालात ये है कि टीचर ने स्कूल में कुछ बोल दिया, बॉस ने ऑफिस में डांट दिया, क्रश ऑनलाइन होने के बाद भी रिप्लाई नही दे रही या ऑनलाइन कोई इग्नोर कर दिया, आजकल की पीढ़ी डिप्रेशन में ही चली जाती है।
अभी एक सेमिनार में गया था वहां एक 4th क्लास का बच्चा बोल रहा था कि इंग्लिश न्यूजपेपर फ्लूएंटली न पढ़ पाने के वजह से डिप्रेस्ड है, एक हम थे जो 4th में ब्यूटीफुल की स्पेलिंग याद होने के बाद अकड़ के घूमते थे 😂

पहली बात तो हर कोई दुसरो से तुलना करके खुद को दुखी कर लेता है। ये भूल जाते है की जिस से तुलना कर रहे है, उसकी आप से भी ज्यादा लगी पड़ी है। हर किसी की परिस्थितियां अलग है और चैलेंज भी।

मैं ये होता तो अच्छा होता, ये मिल जाता तो...