...

42 views

दहेज :- इस कहानी को अवश्य पढ़े 🙏और शेयर करे ।
एक 15 साल का भाई अपने पापा से कहा " ....पापा ..पापा.. दीदी के होने वाले ससुर और सास कल आ रहे है ,अभी जीजाजी ने फोन पर बताया।

दीदी मतलब उसकी बड़ी बहन की सगाई कुछ दिन पहले एक अच्छे घर में तय हुई थी।

दीनदयाल जी पहले से ही उदास बैठे थे धीरे से बोले.. हां बेटा, उनका कल ही फोन आया था कि वो एक दो दिन में दहेज की बात करने आ रहे हैं. बोले. दहेज के बारे में आप से ज़रूरी बात करनी है..
बड़ी मुश्किल से यह अच्छा लड़का मिला था. कल को उनकी दहेज की मांग इतनी ज्यादा हो कि मैं पूरी नहीं कर पाया तो ?"

कहते कहते उनकी आँखें भर आयीं.. घर के प्रत्येक सदस्य के मन व चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही थी...
लड़की भी उदास हो गयी...

खैर.

अगले दिन समधी समधिन आए.. उनकी खूब आवभगत की गई..

कुछ देर बैठने के बाद लड़के के पिता ने लड़की के पिता से कहा" दीनदयाल जी अब काम की बात हो जाए...
दीनदयाल जी की धड़कन बढ़ गयी. बोले. हां हां समधी जी..
जो आप हुकुम करें.. लड़के के पिताजी ने धीरे से अपनी कुर्सी दीनदयाल जी और खिसकाई ओर धीरे से उनके कान में बोले. दीनदयाल जी मुझे दहेज के बारे बात करनी है!..

दीनदयाल जी हाथ जोड़ते हुये आँखों में पानी लिए हुए बोले बताये समधी जी...जो आप को उचित लगे.. मैं पूरी कोशिश करूँगा.. समधी जी ने धीरे से दीनदयाल जी का हाथ अपने हाथों से दबाते हुये बस इतना ही कहा आप कन्यादान में कुछ भी देगें या ना भी देंगे...


थोड़ा देंगे या ज़्यादा देंगे. मुझे सब स्वीकार है...
पर कर्ज लेकर आप एक रुपया भी दहेज मत देना.. वो मुझे स्वीकार नहीं. क्योंकि जो बेटी अपने बाप को कर्ज में डुबो दे वैसी "कर्ज वाली लक्ष्मी मुझे स्वीकार नहीं..
मुझे बिना कर्ज वाली बहू ही चाहिए.. जो मेरे यहाँ आकर मेरी सम्पत्ति को दुगूना कर देगी । दीनदयाल जी हैरान हो गए..

उनसे गले मिलकर बोले.. समधी जी बिल्कुल ऐसा ही होगा ...।।

᯽ शिक्षा- कर्ज वाली लक्ष्मी ना कोई विदा करें नहीं कोई स्वीकार करे ,🙏🙏

अगर ये पोस्ट पसंद आई तो हर ग्रुप में शेयर करें🙏

#AP_MAURYA
#BetiBachaoBetiPadhao
#dahej_na_do_na_lo
#inspiration
#Motivation
𝐏𝐋𝐙 𝐒𝐇𝐀𝐑𝐄 𝐌𝐘 𝐏𝐎𝐒𝐓 ...🙏🙏🌷
© @𝐚𝐩𝐦𝐚𝐮𝐫𝐲𝐚
ये स्टोरी फेसबुक से लिया गया है ।