...

1 views

EGAN SOURCE EP 01 - 04
परिचय :
                 इस दुनिया का नाम है इगन सोर्स । इस दुनिया में लोगो के पास कुछ अजीब powers हैं । यहां के इंसान अलग अलग जानवरों के powers को एक्सेस कर सकते हैं , जो इन्हें जीने का उद्देश्य देती है । यहां हर इंसान एक दूसरे से बेहतर बनने की होड़ में है ।​

           EGAN source में बच्चों के जन्म के साथ ही उनमें कुछ शक्तियां होती है जिन्हे मोसान कहते है । यह शक्तियां बच्चों की रक्षा करती है । कोई इंसान किस जानवर कि powers को एक्सेस कर पाएगा इसका फैसला उनके आवास , रहन सहन, और उनकी खराब परिस्थियां करती है । क्योंकि जब भी इंसान किसी गंभीर परिस्थिति में फंसता है तब वह किसी न किसी जानवर की तरह प्रतिक्रिया अवश्य करता है । और वह जिस जानवर की तरह रिएक्ट करता है वहीं उसकी मुख्य पहचान बन जाती है । साथ ही वह इंसान उस जानवर की powers को भी एक्सेस कर सकता है । इसके अलावा वह ट्रेनिंग और मेहनत से दूसरे जानवरों के powers को भी एक्सेस कर सकता है ।

  बच्चों को उनकी शक्तियों को पहचानने और उसके इस्तेमाल को सीखने के लिए जहां ट्रेनिंग दी जाती है , उसे श्वांक कहते हैं । यह तीन दर्जे का होता है , पहले आता है विलेज श्वांक, यह तीसरे दर्जे का श्वांक है । दूसरे दर्जे पर नगरोस श्वांक है , और पहले दर्जे के श्वांक को  सर्तभ श्वांक कहा जाता है ।

                   11 साल की उम्र तक बच्चों को विलेज श्वांक में ट्रेनिंग दिया जाता है उसके बाद उन्हे ऊंचे दर्जे के श्वांक में एडमिशन लेना होता है । इन सब के बावजूद इस दुनिया की 70 % आबादी इन सबसे दूर रहकर सामान्य जीवन जीना चाहती है जिसके कारण अलग अलग देशों की सरकार ने श्वांक ट्रेनिग और लोगो के powers को एक दायरे तक रखने के लिए कई नियम भी बनाए हैं । जब सबसे ऊंचे दर्जे के श्वांक से बच्चों की ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तब उन्हे एक खास Weapon और नाम दिया जाता है । साथ ही उन्हें बिस्टस जितने के लिए छोड़ दिया जाता है । जब कोई इंसान किसी विलेज के ताकतवर लोगो को हराकर जीतता है तब उसे बिस्तस कहते है , यह एक सम्मान की बात होती है ।

              
EGAN SOURCE :- The beginning

               स्पाइरल विलेज का सीन दिखाया जाता है जहां एक छोटा बच्चा Deus अपने बिस्तर पर सोते हुए सपना देख रहा है , वह देखता है कि एक खुखार जानवर उसका पीछा कर रहा है और Deus उससे बचने के लिए भाग रहा है । तभी वह दौड़ते हुए गिर जाता है । Deus बहुत डरा हुआ है क्योंकि वह खूंखार जानवर उसे मारने ही वाला होता है , अचानक उसके आस पास की झाड़ियां हिलने लगती है और वह खूंखार जानवर वहां से भाग जाता है । इतने में Deus की आंखे खुल जाती है और डर के मारे वह रोने लगता है । और अपनी मम्मी को आवाज लगाता है । उसके मम्मी पापा नीचे के कमरे में सो रहे होते हैं जो Deus की आवाज सुनकर उसके पास आ जाते है । और उसे अपने कमरे में सुला देते हैं । तभी Deus की मम्मी उसके पापा से कहती है की Deus छोटी छोटी चीजों से डर जाता है उन्हे नही लगता की वह जानवरों की powers को एक्सेस करने के लिए बना है , इसके बजाय वह सामान्य जीवन जी सकता है । उसके पापा कहते है ये तो समय ही बताएगा ।


अगली सुबह होती है आज Deus के लिए बहुत खास दिन है क्योंकि आज Deus का जन्मदिन है और आज उसके पापा उसका एडमिशन विलेज श्वांक में कराने वालें है । Deus बहुत खुश होता है क्योंकि एक साल पहले उसके पापा के पास पर्याप्त पैसे नहीं होने की वजह से वह 7 साल की उम्र में एडमिशन नहीं ले पाया था । पर Deus के पापा ने उसे श्वांक training के बारे में थोड़ा बहुत सिखाया होता है ।

                    विलेज श्वांक में Deus का एडमिशन हो जाता है principal कहते हैं कि Deus अगले दिन से यहां ट्रेनिंग करने आ सकता है । शाम को जब वह अपने दोस्तों के साथ गांव के पास वाले मैदान में खेल रहा होता है तभी उनकी ओर कहीं से धूल उड़ने लगती है , वो देखते हैं कि नदी के दूसरी ओर दो लोगों में घमासान लड़ाई चल रही है ।

                   तभी उन लोगो में से एक के हाथ पर वॉबलर का और दूसरे आदमी के गले पर रोबिन का सिम्बोल निकल आता है । वॉबलर वाला आदमी स्टिकहोल्ड पावर यूज करता है और रोबिन वाले को हरा देता है इसी के साथ दोनों की लड़ाई खत्म हो जाती है ।

DEUS अपने दोस्तों से पूछता है कि क्या विलेज श्वांक में यह सब सिखाया जाता है । उसके दोस्त कहते है कि उनके मास्टर SPINY ECHIDNA के powers को एक्सेस कर सकते है । Deus विलेज श्वांक जाने के लिए अब और भी ज्यादा एक्साइटेड होता है । अगले दिन Deus विलेज श्वांक चला जाता है जहां उसे मास्टर वेन उसके उम्र के स्टूडेंट्स के पास लेकर जाते हैं । मास्टर वेन सभी को Deus से परिचय कराते हैं और उनसे पूछते है कि कौन Deus का दोस्त बनेगा , पर उनमें से कोई सामने नही आता । तब मास्टर वेन कहते है कि Rino, Deus का दोस्त बनेगा और सभी को ट्रेनिंग ग्राउंड में जाने के लिए कहते है ।

Deus बाकी बच्चों से पूछता है कि Rino कौन है और कहां है । बच्चे कहते है कि वह अभी नहीं आया है , तभी वहां एक बच्चा भागता हुआ आता है जिसकी यूनिफॉर्म पर कीचड़ लगा होता है , बाकी बच्चे Deus से कहते है की ये Rino है क्लास का सबसे शरारती बच्चा , जो तुम्हारा दोस्त बनेगा और वो ट्रेनिग ग्राउंड में जाने लगते है ।
Deus , Rino को खुद से इंट्रोड्यूस करता है । Rino कहता है कि वह एक शर्त पर उसका दोस्त बनेगा , कि जब कभी Deus shwank स्टार जीतेगा , तो उसे Rino को देना होगा , Deus तैयार हो जाता है ।

To be continued......
Writer :- Griko7


© Griko7

पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि Deus, रीनो को खुद से इंट्रोड्यूस करता है । Rino एक शर्त पर उसका दोस्त बनने के लिए तैयार होता है कि जब कभी Deus shwank star जीतेगा, तब उसे rino को देना होगा ।

एपिसोड 2

Deus rino की शर्त को मान जाता है और दोनों दोस्त बन जाते हैं । Deus Rino से पूछता है कि उसकी यूनिफॉर्म इतनी खराब कैसे हो गई । Rino बताता है कि रास्ते में उसे एक खरगोश मिला था जोकि बीच रास्ते में फस गया था । उसके अगल बगल से गाडियां गुजर रही थीं । उस खरगोश को बचाने के लिए rino ने थोड़ी मस्कत की और इसके चक्कर में वो कीचड़ में गिर गया और उसकी यूनिफॉर्म खराब हो गई । Rino deus को जल्दी ट्रेनिंग ग्राउंड में चलने के लिए कहता है । नही तो मास्टर वेन उन्हे पनिश कर सकते हैं । दोनों ट्रेनिंग ग्राउंड पर पहुंच जाते हैं ।

मास्टर वेन उनसे कहते हैं कि आज उन्हे Fox 🦊 के powers और ability के बारे में बताया जाएगा , वे कहते हैं कि जंगल में सबसे ज्यादा चालाक जानवरों की लिस्ट में fox 🦊 का नाम ऊपर में आता है । क्योंकि जब कभी उस पर मुसीबत आती है , तब वह दुम दबाकर भाग जाता है ऐसा करके वह खुदको सुरक्षित...