...

10 views

Kuch Likha Maine
लिखने को बहुत कुछ लिखा मैंने
कुछ यूं लिखा कि लिखा मैंने
दर्द लिखा तो आंखों के आंसू लिखा मैंने
सफर मुश्किल था बहुत सफर में पत्थर लिखा मैंने
बीच सफर में ही हाथ छोड़ कोई गया था तो दर्द बेहिसाब लिखा मैंने
रात काटना मुश्किल था मेरे लिए शराब का नशा लिखा मैंने
कोई पूछता है उसका नाम दिल का दर्द पड़ता लिखा मैंने
देखो बर्बाद जिंदगी कितनी है बर्बाद जिंदगी को भी खूबसूरत लिखा मैंने