...

5 views

जरूरतों से बना प्यार एक पहेली
प्यार हा दोस्तो प्यार जो शब्द अपने आप में ही अपूर्ण है अधूरा है
एक व्यक्ति की पूरी जिंदगी इस शब्द के इर्द-गिर्द घूमती रहती है
सही मायने में देखा जाए तो प्यार जैसा निस्वार्थ भाव एक या दो परसेंट देखने को मिलेगा ज्यादातर इंसान अपनी जरूरतों को या आकर्षण को प्यार का नाम दे देते है
जहां तक देखा जाए तो प्यार तो कोई कर ही नहीं पाता
जैसे माता पिता= मां बाप सोचते हैं कि मेरी संतान बड़ी होकर मुझे सहारा देगी सेवा करेगी
मान सम्मान बढ़ाएगी प्यार का यह भी एक पहलू है
बच्चे= बच्चों को भी मां-बाप से पैसा जायदात/जमीन और जरूरतें पूरी करने का जरिया मिलता है इसलिए प्यार का यह भी एक पहलू है
भाई भाई= भाई भाई मैं भी प्यार है भाई भाई की जरूरत पड़ने पर एक दूसरे की सहायता करते हैं जरूरत के वक्त काम आते हैं
या फिर किसी मुसीबत में फंसे हो तो एक दूसरे के हमेशा काम आते हैं प्यार का यह भी एक पहलू है
बहन भाई= बहिन को भी भाई से प्यार है
मेरा भाई हमेशा मेरा साथ देगा रक्षा करेगा जब मुझे किसी चीज की जरूरत पड़ेगी तो मेरी हर जरूरत को पूरी करेगा वक्त वक्त पर हर रीत रिवाज निभाएगा शादी विवाह जैसे संस्कारों में भी आकर मामा बनकर रस्में निभाएगा
पत्नी पति= पति पत्नी को भी प्यार है
पत्नी पति हमारी सारी जरूरतें पूरी करेगा साड़ी / पैसा / मकान/ खाना/ बच्चे और हमेशा हमारे साथ रहेगा
जो हमें मान सम्मान देगा प्यार का यह भी एक पहलू
पति= पति मेरी पत्नी मेरे लिए रोज सुबह नाश्ता बनाएंगे मेरे पैर दबाएगी
मेरे माता पिता की सेवा करेगी
स्वादिष्ट भोजन बना बना कर मुझे खिलाएगी घर पर हर रोज मेरा इंतजार करेगी
देखने में खूबसूरत यौवन से परिपूर्ण होगी
मेरा बिस्तर लगाएगी कपड़े धोएगी
वह मुझसे प्यार करेगी मैं उससे प्यार करूंगा
प्यार का यह भी एक पहलू है
अल्प आयु में लड़का लड़की और प्यार = कच्ची उम्र के लड़का लड़की में प्यार तो शून्य के समान होता है
होता है तो केवल आकर्षण / सुंदर शरीर /सुंदर यौवन / अल्प ज्ञान
उस मोड़ पर आकर्षण को ही प्यार समझते हैं
शारीरिक जरूरतों को छुपाने के लिए भी प्यार शब्द से ढाक देते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं
सीधे-सीधे शब्दों में कोई यह तो नहीं कहेगा
की मेरी जरूरतें पूरी करो या पैसा चाहिए
मुझे आपसे प्यार नहीं आकर्षण है
बदले में हमें प्यार करो या सेवा करो
जहां तक जाना है कि सब एक दूसरे के आगे हाथ फैला कर खड़े हैं सब एक दूसरे से बदले का सौदा कर रहे हैं
वास्तविकता यह है कि सभी अंदर से खाली हैं
और एक दूसरे पर प्यार रूपी आस लगाए हुए है ।।

© All Rights Reserved