Kaise Meena Ji Se Mulaqat Hui
तारीख थी 13/03/2020। मेरे पिता ने YouTube से मेरे को एक गीत सुनाया। मैंने पहले गाना सुनी। गीत था "चलते चलते यूँही कोई मिल गया था"। मैं एक महिला के गाने के वीडियो को नाचते हुए देखी। अपने पिता से पूछें कि क्या नाम हैं इनका?पूछने पर मालूम हुआ, अभिनेत्री का नाम "मीना कुमारी" है। देखने में चरित्रवान और सुंदर, वैसे मेरी नज़रों में तो वो मेरे लिए एक परी हैं। मैं मीना जी के बारे में जानने के लिए बेताब हो गयी । मैंने उनके बारे में बहुत उत्सुकता और आशा के साथ जानना शुरू किया। पढ़के उनके बारे में बहुत कुछ जानने को मिला मेरेको।मेरा कोई इख्तियार नहीं हैं उनके...