...

1 views

एक घंटे की कीमत

ए क बार व्यक्ति ऑफिस से थका हुआ घर आया। वहां उसने देखा कि उसका 8 साल का बेटा उसका इंतजार कर रहा था। उसे देखते ही बेटे ने पूछा कि पापा, क्या मैं आपसे एक सवाल पूछ सकता हूं? व्यक्ति के हां कहने पर उसके बेटे ने उससे पूछा कि आप एक घंटे में कितना पैसा कमाते हैं? यह सुनते ही वह व्यक्ति गुस्सा हो गया और बेटे को डांटने लगा। बेटे ने कहा कि वह बस जानना चाहता है। इस पर व्यक्ति ने कहा कि करीब 100 रुपए। फिर बेटे ने पूछा कि क्या आप मुझे 50 रुपए दे सकते हैं? इस पर उस व्यक्ति का गुस्सा बहुत बढ़ गया और उसने अपने बेटे को डांटते हुए कमरे में जाने को कहा। बेटा रोता हुआ कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद जब उस व्यक्ति का गुस्सा शांत हुआ तो वह अपने बेटे के कमरे में गया और उससे माफी मांगते हुए उसे 50 रुपए दे दिए। बेटा बहुत खुश हुआ और तुरंत अपनी गुल्लक से पैसे निकालकर गिनने लगा। उस व्यक्ति ने बेटे से पूछा कि जब तुम्हारे पास पैसे थे तो तुमने मुझसे क्यों मांगे? आखिर तुम्हें क्या खरीदना है? इस पर बेटे ने कहा कि मेरे पास पैसे कम थे। यह लीजिए 100 रुपए। क्या आप मुझे कल अपना एक घंटा दे सकते हैं? मैं आपके साथ बैठकर खाना खाना चाहता हूं।
मंत्रः काम में इतने व्यस्त ना हो जाएं कि
परिवार को आपका समय खरीदना पड़े।
© 🄷 𝓭𝓪𝓵𝓼𝓪𝓷𝓲𝔂𝓪