मै, मेरा प्यार और खामोशियां
कुछ खास रिश्ते आजकल
खामोश बहुत रहते है
साथ तो पूरा निभा रहे बहुत
बात बिलकुल नही कर रहे है
दिल में बेवजह खामोशी लिए
बार बार याद बहुत याद आते है
ख्वाबों में बहुत ही सताते है
उसे सताने के बेहिसाब तरीके आते है
अपनी मदमस्त अदाओं से हमेशा
चुपके चुपके हमे तड़फाते है
कर देती है बैचेनी भरते है हम आह
तड़फ जाती है रूह तक जब याद आते है
हा, मुझसे बेहिसाब मोहब्बत करती है वो
मुझे भी रहना नही आता यू दूर दूर रहना
हर पल झलक पाने को...
खामोश बहुत रहते है
साथ तो पूरा निभा रहे बहुत
बात बिलकुल नही कर रहे है
दिल में बेवजह खामोशी लिए
बार बार याद बहुत याद आते है
ख्वाबों में बहुत ही सताते है
उसे सताने के बेहिसाब तरीके आते है
अपनी मदमस्त अदाओं से हमेशा
चुपके चुपके हमे तड़फाते है
कर देती है बैचेनी भरते है हम आह
तड़फ जाती है रूह तक जब याद आते है
हा, मुझसे बेहिसाब मोहब्बत करती है वो
मुझे भी रहना नही आता यू दूर दूर रहना
हर पल झलक पाने को...