...

6 views

किसान
किसान जोकि बहुत मेहनत से फसल उगाता है और अपने परिवार को खिलाने के लिए कुछ बचता नहीं। एक किसान जो की बहुत मेहनत से अनाज होता है फिर उसकी देखभाल करता है और 1 दिन बाद आंधी तूफान आते हैं और सब बर्बाद कर जाते हैं। ऐसे में किसान का दिल टूटने वाली हालत हो जाती है और हम लोग आराम से खाते हैं और खाना पर बात भी करते हैं जो कि बहुत गलत है। पानी की एक बोतल की कीमत ₹20 है जो कि 1 लीटर की होती है जिसे बनाने में सिर्फ एक 2 मिनट लगते हैं और गेहूं की 1 किलो की कीमत ₹14 है जिसे तैयार करने में 6 महीने का समय लगता है और इन 6 महीने में उसको कितनी मुश्किल का सामना करना पड़ता है यह तो बस वही जानता है और अगर फसल बर्बाद हो जाए तो कुछ किसान तो आत्महत्या भी कर लेते हैं।

जय जवान जय किसान
© YouTube sourav sharma ke jokes