हमारी जिंदगी
पता है हमारी जिंदगी एक ऐसे मोड़ पर आ चुकी है जहां दर्द तो बहुत है मगर उस दर्द को बांटने वालाअपना कोई नहीं ।तकलीफ बहुत होती है मगर हमें समझने वाला अपना कोई नहीं ।बहुत शोर है अंतर मन में मगर उसे सुनने वाला अपना कोई नहीं। टुट कर बिखर चुके हैं हम अपने आप मगर हमें संभालने वाला अपना कोई नहीं। हम अपनी जिंदगी को जी कम काट ज्यादा रहें हैं मगर गम बांटने वाला ज़िन्दगी में अपना कोई नहीं। हर रिश्तों से हमने हमेशा धोखा ही खाया मगर हम पर ही ऊंगली उठाया लोगों ने । इस दुनिया में सिर्फ झूठे रिश्तों का बोलबाला है यह समझाया लोगों ने हम यही समझते रह गए कि ज़िन्दगी में हर रिश्ते हर अपने खाश होते हैं वक्त आने पर पता चला हम हर रिश्तों के लिए टाइमपास होते हैं आज लोग सिर्फ लोगों कों दर्द देना जानते हैं दर्द पर मरहम लगाना नहीं। अरे लोग यह क्यों नहीं समझते है हम भी इंसान है हममें भी जान है हमें भी तकलीफ होती है लोग क्यों मतलब के लिए रिश्ते रखते हैं जिस पर सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं वहीं शख्स ज़िन्दगी का तमाशा बनकर कर चला जाता है ज़िन्दगी का सबसे बड़ा शवक सीखा कर चला जाता है ,माना की पांचों अंगुलियां बराबर नहीं होती मगर ज़िन्दगी ने जो सबक सिखाया है इससे यही समझ आया इंसान किसी भी प्रकार के भरोसे के लायक नहीं अरे हमने तो दर्द में भी जिन्दगी काट रहे थे अरे हमने तो अपनों से क्या ज़िन्दगी से शिक़ायत करना छोड़ दिया था हमें इस दुनिया के हर शख़्स से नफरत हो गई जब लोगों के असली चेहरे सामने आए हर इंसान से हर अपनों से भरोसा उठ गया हमें।शायद किस्मत को हमारी देख बेरूखी रास नहीं आई और कुछ पल के लिए ऐसे शख्स से मिलाया हमें उसकी बातों से ऐसा लगा जैसे कि वो है जो हमें हमारी तकलीफ को समझता है उसकी बातों ने हमें यह यकीन दिलाया कि हम जो सोचते हैं लोगो के बारे में सब लोग एक जैसे नहीं होते जब पहली बार बात हुई ना तो पता है उसने हमसे सिर्फ एक बात कही कि हम सिर्फ आपको खुश देखना चाहते हैं हम आपके हर सपनों को पूरा करना चाहते हैं आपका साथ देना चाहते हैं पहले तो हम विश्वास नहीं हुआ फिर सोचा भोले बाबा न ने शायद हमारी मदद के लिए किसी को भेजा है उसकी बातों से तो ऐसा लगा जैसे कि हमारे भोले बाबा है जो हमारे लिए आए हैं हमारे दर्द को कम करने के लिए कहते हैं ना कि पता नहीं किस रूप में आकर शिव शंकर मिल जाते हैं 😭 ऐसा लगा कि हम उस पर विश्वास करे और हमने कि भी हमने उस शख्स पर तब भरोसा किया जब हम ज़िन्दगी से हार गए थे सब पर से भरोसा उठ गया था पर पता नहीं हम क्यों किसी की बातों में आ जाते हैं हम फिर भुल गए कि इस दुनिया में बिना मतलब के कोई साथ नहीं देता अरे लोग सिर्फ बड़ी बड़ी बाते बनाते हैं समझते कम समझाते ज्यादा है अरे लोग क्यों यह भुल जाते हैं हममें भी समझ है बस हालातों से हार चुके हैं दर्द में जी रहे हैं ज़रूरी नहीं हर दर्द हर गम को बताया जाए ज़रूरी नहीं हर हंसता हुआ चेहरा खुश है अरे वह अदंर ही अंदर घुटता रहता है फिर समझ आता है खूद का दर्द खूद से ज्यादा कोई नहीं समझेगा 😔 यहां लोग सिर्फ अपनेपन का दिखावा करते हैं किसी को यहां कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप खुश है कि नहीं लोगो को फर्क इस बात से पड़ता है कि आप उन्हें खुश रख पाते है कि नहीं यहां सिर्फ मतलब के रिश्ते चलते हैं यहां कोई हंसी के पीछे का दर्द नहीं समझता लोग। एक ऐसा शख्स जिसने एक बार फिर से एक उम्मीद दी जिसकी वजह से शायद हम फिर से थोड़ा लोगों पर विश्वास करने लग गए उसकी बातों में पता नहीं ऐसा जादू था कि वह अपना सा लगने लगा ऐसा लगा जैसे जिन्दगी एक उम्मीद मिल गई फिर से हमने सपने देखना शुरू कर दिया ऐसा लगा जैसे कि कोई है जो हमारा अपना है जिसके लिए हमारी खूशी ज़रूरी है जो हमारे दर्द को समझता है जो हमें हमसे ज्यादा जानता है लोगो ने तो हमें चरित्रहीन कहकर हम पर अंगुली उठाई बिना किसी सच्चाई को जानते हुए फिर भी वह शख्स हमारा साथ दे रहा है यह जानकर ऐसा लगा कि मानो हमें कोई हमारा मिल गया है अरे दुनिया तो हमें उस गुनाह की सजा दे रहे हैं जो हमने कभी कि ही नहीं मतलबी दुनिया में कोई नहीं है साथ देना वाला लोग सिर्फ दिखावा करते हैं और कुछ भी नहीं झूठे रिश्तों का अरे लोग साथ भी तब देते हैं जब उसको आपकी जरूरत होती है जब वह खूद अकेला होता है। शायद यही हमारी गलती है कि हम किसी पर भी जल्दी विश्वास कर लेते हैं लोगो से इतने चोट खाने के बाद क्योंकि भोले बाबा ने हमें लोगो की तरह चालक नहीं बनाया आज हम उन सभी को धन्यवाद करना और माफी मांगना चाहेंगे माफी इसलिए कि हमने आप पर विश्वास किया और धन्यवाद इसलिए कि आप सब ने हमें गलत साबित किया।कहते हैं ना हर अपनी दिखने वाली चीज अपनी नहीं होती धन्यवाद जिन्दगी का मतलब सिखाने के लिए धन्यवाद जिन्दगी में यह बताने के लिए कि खूद से बढ़कर इस दुनिया में खूद का साथी कोई नहीं होता धन्यवाद हमें अकेले हालातो से ल़डना सिखाने के लिए धन्यवाद आज हम हर अपनों से यही कहेंगे कभी किसी को झूठी उम्मीद या वादा न करें जो आप उसे पूरा नहीं कर सकते क्योंकि जो आप पर विश्वास कर रहा है है ना आपको नहीं पता कि वह किस हालातो से गुजर रहा है और आप पर विश्वास कर रहा है और आप उसका उम्मीद तोड़कर कर उसको फिर से तोड़ कर रख देते हैं सभी से हम यही कहेंगे जब किसी के दर्द की दबा नहीं बन सकते तो प्लीज़ उसके दर्द को और बढ़ाया न करें🙏😔😭 मत सताओ हमें हम सताए हुए हैं अकेले रहने का गम उठाए हुए हैं खिलौना समझ कर ना खेलो समसे हम भी उसी खुदा के बनाए हुए हैं कहते हैं ना किसी का मन और मौन बहुत कम लोग समझ पाते हैं
© All Rights Reserved
© All Rights Reserved