
4 views
सत्य
एक दिन सच को तो मानना ही पड़ता है।हम उसे कभी भी अनदेखा नहीं कर सकते कभी-कभी हम सोचते हैं कि हमारे अनदेखा करने से सच बदल जाएगा मगर यह कभी भी संभव नहीं होता, हां मगर उसे कुछ पल के लिए अवश्य ही भूला जा सकता है लेकिन कभी न कभी किसी परिस्थिति में सच आपके सामने आ ही जाता है। जब कभी भी अचानक सच आपके सामने आता है तो हमारा मन पहले से कहीं ज्यादा दुखी हो जाता है, यह दुख इसलिए नहीं होता कि हमें यह पता नहीं बल्कि इसलिए होता है क्योंकि हमें इसे निरंतर दूर भागते रहते हैं । यहां ऐसी कोई भी समस्या नहीं जिसका निवारण ना हो सके मगर हम उस निवारण तक पहुंचने से पहले कोशिश करना छोड़ देते हैं। किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन में कठिनाइयां निश्चित ही आती हैं मगर मनुष्य को उसका हर पल का सामना करना चाहिए। अपने प्रयासों को एक दिशा देनी चाहिए और अपनी मंजिल तक पहुंचना चाहिए। जिंदगी में कभी भी कोशिशें करनी छोड़ने नहीं चाहिए। किसी भी मनुष्य को अपने जीवन में सत्य से घबराना नहीं चाहिए।
© प्रभु
© प्रभु
Related Stories
10 Likes
6
Comments
10 Likes
6
Comments