...

21 views

चलती ट्रेन से अगर मोबाइल गिर जाए तो क्या करना चाहिए?
चलती ट्रेन से अगर मोबाइल
गिर जाए तो क्या करना
चाहिए?
अगर मोबाइल चलती ट्रेन से गिरा है और किसी सुनसान जगह पर गिरा है तो उसका मिलना 90 फीसदी तय होता है।
आपको बस इतना करना है कि मोबाइल गिरते ही नीचे मोबाइल की ओर देखने के बजाए सामने के इलेक्ट्रिक पोल पर या नीचे
ट्रैक के साइड के पोल पर लिखा हुआ नंबर देखना है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी (RPF) का ऑल इंडिया सिक्योरिटी हेल्पलाइन नंबर
182 है इसे आप किसी वक्त डायल करके मदद मांग सकते हैं। अब आप RPF की हेल्पलाइन 182 पर
कॉल करें और उन्हें बताएं कि आपका
मोबाइल किन स्टेशन के बीच और कितने नंबर इलेक्ट्रिक पोल के पास गिरा है। आ् आपका मोबाइल ढूंढ लेगी आप वापिस उस स्टेशन पर जाकर उसे अपनी पहचान बताकर अपना मोबाइल कलेक्ट कर सकते हैं।

#fact #train #news #goodmorning #writco #information
© All Rights Reserved