...

3 views

घर संभल जाएगा दोनों से😊
अरे रहने दो,तुम नही समझोगे।
ऐसे कैसे बार बार कह देती हो,मैं नही समझूँगा।
राहुल घर के काम ऑफिस, बच्चे सब मुझे देखने पड़ते है,तुम ऑफिस से आकर टीवी देखने लगे जाते हो।

मैं किचन जाती हूं,बच्चों को देखती हूँ।उस पर तुम्हारी माँ बातें भी सुनाती है,बताओ क्या मुझे बुरा नही लगना चाहिए।।

मुझे भी अपने बच्चों से प्यार है,पर काम भी है।दोनों के काम पर घर चलाना थोड़ा आसान हो जाता है।।
मैंने कहा था तुमसे,शादी से पहले ही,मैं जॉब नही छोड़ूंगी।तुमने भी साथ दिया था,तो अब घरवालो को क्यों नही कुछ कहते हो।।

देखो रूमी में समझ रहा हूँ, पर माँ भी सही है,बच्चे भी तो देखना है,मैं इतना कमा रहे हू, की हम सब की ज़िंदगी आराम से गुज़रेगी।।तुम छोड़ दो अपने जॉब को।।

अच्छा राहुल,तो ऐसा करो,तुम ही जॉब छोड़ दो,मेरी सैलेरी तुमसे भी ज्यादा है,घर अच्छे से चलेगी।।
इस बात पर राहुल बहुत गुस्सा हो गया,लड़कियों का काम घर संभालना होता है,थोड़ी पढ़ क्या लेती हो,खुद को क्या समझने लगती हो🙄

अब तो बहुत हो गया,राहुल।बस करो।
तुम तो ऐसे ना थे,दिन भर घर का काम माया ही करती है,माँ को सिर्फ देखना पड़ता है,संशय को भी माया ही देखती है,मेरे आने के बाद जाती है,तो माँ तो समझना चाहिए ना,आजकल बेटियों को भी बेटो के समान ही माना जाता है।।

इतनी ऊँची आवाज़ सुनकर राहुल के माँ पापा दोनों रुम में आ गए।।
क्या हुआ तुम दोनों को,किस बात पर बहस हो रही है,राहुल के पापा ने पूछा,राहुल साडी बातें बता दिया।
राहुल के पापा काफी समझदार इंसान थे,उनकी नोकरी bsf में थी।अब वो रिटायर हो गए थे।
उन्होंने दोनों को समझाया,देखो ज़िदगी तुमदोनो के साथ से आसान होगी।तुम दोनों को समान एक दूसरे को इज्जत देनी होगी।

राहुल बहू की भी जॉब उतनी ही इम्पोर्टेन्ट है,जितनी तेरी है।उसे पसन्द का भी इज्जत किया कर।।
बाकि रिश्ते में सुख दुख,कम ज्यादा होते ही है।

हम सब को मिलकर रिस्तों को अच्छे से निभाना चाहिए।।सबसे पहले तुम बहू से माफ़ी मांगो।।
रहने दीजिए पापा, आप मेरी मनोभाव को इतने अच्छे से समझे,मुझे बहुत ख़ुशी है,पापा।।😊🙏

हर लड़की को आपके जैसे ही पापा ससुर मिले।।
यह कह कर रूमी राममोहन के सामने हाथ जोड़ दी।।राममोहन ने भी बेटी की तरह उसे लगे लगा लिया।।❤️
राहुल ने माफ़ी मांगते हुए रूमी को कहा, अब से इतनी ऐसे शबदोका प्रयोग नही करूँगा।।😔

माँ भी बोली,मैं भी समझ गयी,एक औरत एक साथ घर बाहर दोनों संभल सकती है,मैं जॉब छोड़ने को नही कहूँगी।।😔
राहुल को बेटे को गोद में उठाया,और हँस दिया।।
रूमी किचन,चली गयी सबको खाना खिलाने के लिये।।😊

बातें बातचीत के बाद अच्छी हो तो तो सबसे दिल से भुला दिया,ये नही की ऐसे बोला ऐसा किया।।
इस बातो को खीचते रहना।।
माफ़ी के बाद रिश्ते को मौका दिल से देना चाहिए।।अगर सही मायने में आपको लगता है तो,हर गलती की माफ़ी होती है,अगर उस गलती को दोहराया ना जाये😊🙏🙏🙏

मन की बातें शेयर करनी चाहिए,बड़ो से।
वे हमेशा हमारा सही मार्गदर्शन करते है🙏🙏
और लड़के लड़कियां दोनों ही घर और बाहर संभल सकते है।।आजकल लड़के भी काफी मदद करते है,घर के कामो में😊🙏🙏
© roshni🙃